(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैया लाल की हत्या के बाद UP में हाई अलर्ट, डीजीपी ने दिया खास निर्देश
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. यूपी पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर खास रूप से सतर्कता बरत रही है.
UP News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की दिनदहाड़े हुई हत्या और उसका वीडियो वायरल होने के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस हाई अलर्ट (UP Police Alert) पर है. उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है. राज्य के डीजीपी (UP DGP) ने बुधवार को लखनऊ में बताया कि पुलिस मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की काफी सीमाएं राजस्थान से मिलती हैं. उदयपुर की घटना को लेकर हम सतर्कता बरत रहें है. पुलिस जमीन पर मुस्तैद है. हमने सोशल मीडिया पर नज़र बनाई हुई है. कोई भी व्यक्ति शरारती और भड़काऊ पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. '
पुलिस मुख्यालय ने किया जिलों को अलर्ट
बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को निर्देश भेजा गया है. उन्हें हाई अलर्ट पर रहने कहा गया है. उनसे भीड़-भाड़ वाले इलाके पर नजर रखने को कहा गया है. डीजीपी मुख्यालय ने हर जिले को निर्देश दिए गए हैं कि वे संदिग्ध लोगों की जांच तेज करें. इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही तत्काल एक्शन लेने को कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दुकान में ग्राहक बनकर आए दो लोगों रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने गला काटकर न केवल हत्या कर दी, बल्कि इस बर्बरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उन्होंने हत्या की बात कबूलने का एक और वीडियो बनाया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल हत्या की जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथ में ले ली है, वहीं किसी भी तरह की हिंसा से बचने के लिए उदयपुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें -