Uttar Pradesh News: यूपी के हरदोई (Hardoi) के एक युवक की मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन (Lucknow Airport Administration) की बड़ी लापरवाही सामने आई जहां एयरपोर्ट पर मृतक का शव ही बदल गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने परिवार को युवक की जगह बिहार (Bihar) के बुजुर्ग का शव पकड़ा दिया.


घर आकर जब बॉक्स खोला गया तो पता चला कि शव किसी बुजुर्ग का है. पीड़ित परिवार ने एयरपोर्ट प्रशासन से इस बात की शिकायत की जिसके बाद एयरपोर्ट की तरफ से जल्द युवक की बॉडी हैंड ओवर कराई गई.


ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौत
हरपालपुर थाना क्षेत्र के करनपुर मतनी निवासी 22 साल के अमन पुत्र हकीक अहमद खान मुम्बई में रहकर गाड़ी चलाता था. अमन बुधवार को हरदोई से मुंबई जाने के लिए निकला था कन्नौज से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ी, गुरुवार की रात 8 बजे मुंबई के बोरीवली में उतरकर ट्रेन की पटरियों को क्रॉस कर रहा था तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गया.


घटना के बाद अमन की डेड बॉडी को मुंबई एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया. अमन के परिवार वाले लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचकर डेड बॉडी घर ले आए. इसके बाद जब बॉक्स खोला गया तो उसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव पाया गया.


Sonbhadra News: फर्जी कागज के जरिए चल रही कोयला तस्करी का खुलासा, तीन ट्रक कोयले के साथ चार गिरफ्तार


की गई थी अंतिम संस्कार की तैयारी
घर पर अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो गई थी जो धरी रह गई. पूरा गांव और रिश्तेदार हैरत में पड़ गए. आनन-फानन में एयरपोर्ट प्रशासन से संपर्क किया गया तब एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि अगली फ्लाइट से अमन की डेड बॉडी लखनऊ भेजी जाएगी.


अमन के परिवार ने एयरपोर्ट को मामले की जानकारी दी तो पता चला कि जो शव हरदोई गया है वह बिहार के पटना निवासी सबीर नाम के शख्स का है. वे लोग हरदोई आकर डेड बाडी ले गए. अब अमन की डेड बॉडी भी परिवार को मिल गई है लेकिन इस बड़ी लापरवाही से परिजन परेशान रहे.


Lucknow News: यूपी विधानसभा भवन में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही, मानकों की हुई अनदेखी