सऊदी अरब जा रहे शोएब के पास लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला कारतूस, पुलिस ने हिरासत में लिया
Lucknow Airport News: लखनऊ एयरपोर्ट पर जिस व्यक्ति के पास कारतूस मिली है वो बहराइच का रहने वाला है. कारतूस मिलने पर जब पुलिस ने उससे कारतूस संबंधित कागज मांगे तो वो कागज नहीं दिखा पाया.
![सऊदी अरब जा रहे शोएब के पास लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला कारतूस, पुलिस ने हिरासत में लिया Lucknow airport found a cartridge Shoaib going to Saudi Arabia Police Custody ANN सऊदी अरब जा रहे शोएब के पास लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला कारतूस, पुलिस ने हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/eb711130251c4505881d1072c809f6351726336409035487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग में कारतूस मिला. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उस बैग को किनारे कर जांच पड़ताल शुरू की और जिस व्यक्ति के बैग से कारतूस निकला था उससे इस बारे में जानकारी पूछी गई, पर वह कोई जानकारी नहीं दे पाया. फिलहाल उसके हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति के पास कारतूस मिली है वो बहराइच का रहने वाला है और उसका नाम शोएब अहमद है. कारतूस मिलने पर जब पुलिस ने उससे कारतूस संबंधित कागज मांगे तो वो कागज नहीं दिखा पाया. वो सऊदी अरब एयरलाइंस से सुबह 10:30 बजे रियाद जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था.
कारतूस की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस ने उसे सरोजिनी नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में सरोजनी नगर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर दिया है. पुलिस शोएब से उसका कारतूस ले जाने के पीछे का मकसद उससे जानना चाह रही है कि आखिर वो ये कारतूस क्यों और किस मकसद से ले रहा था.
'एक जंगलराज तो दूसरा भ्रष्टाचार का युवराज', विजय सिन्हा का राहुल गांधी-तेजस्वी यादव पर हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)