UP News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) की सुरक्षा में भारी लापरवाही सामने आई है. बीते शुक्रवार शाम 6:30 बजे एयरपोर्ट के अतिसंवेदनशील एरिया में संदिग्ध व्यक्ति पहुंच गया. ऐसे में बड़ी घटना हो सकती थी. संदिग्ध ने अपना नाम सादिक हुसैन बताया. उसने खुद को वाराणसी का रहने वाला बताया है. ऐसे में सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों की भी घोर लापरवाही सामने आई है.


युवक के पास न तो बोर्डिंग पास मिला और न ही यात्रा संबंधित कोई दस्तावेज है. सीआईएसफ कर्मचारियों ने शख्स को सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है. सरोजिनी नगर पुलिस ने शख्स पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. बता दें कि पिछले महीने भी फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी व्यक्ति को लखनऊ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. बांग्लादेश में फरीदपुर जिले के मोहम्मद मोमिनुल इस्लाम के रूप में पहचाना गया आरोपी असित दास के रूप में फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था.


पश्चिम बंगाल से बनवाया था पासपोर्ट


मोहम्मद मोमिनुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से आया था. उसके के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और दूतावास को दे दी गई थी. इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक मोमिनुल से पूछताछ में पता चला कि उसने पश्चिम बंगाल से पासपोर्ट बनवाया था. पासपोर्ट में उसका उल्लेख कोलकाता के चितपोर पुलिस सीम के तहत घोष बागान लेन के निवासी के रूप में किया गया था.


शारजहा से फ्लाईट से लखनऊ आया था


बीते आठ अप्रैल को मोहम्मद मोमिनुल इस्लाम दुबई शारजाह गया था. शारजहा से फ्लाईट से लखनऊ आया था. यहां एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया. मोमिनुल से पूछताछ के जरिए उसका नेटवर्क खंगाला गया कि किस मकसद से वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए यहां आया था.


ये भी पढ़ें- UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 किसके साथ मिलकर लड़ेंगे अखिलेश यादव? चाचा शिवपाल यादव ने कर दिया सब कुछ साफ