बारिश के पानी से लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 की छत लीक, 3 महीने पहले ही हुआ था उद्घाटन
Lucknow Airport: लखनऊ का यह नया टर्मिनल 3 महीने पहले ही शुरू हुआ था. 10 मार्च को इस टर्मिनल 3 की शुरुआत हुई थी . जब इस टर्मिनल की शुरुआत हो रही थी तब इसकी देश दुनिया के तमाम लोगों ने तारीफ की थी.
Lucknow Airport Terminal 3 News: लखनऊ में पहली बारिश ने ही चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के लिए परेशानी खड़ी कर दी. मात्र तीन महीने पहले चालू हुए इस नए नवेले टर्मिनल 3 की छत से आज उस वक्त पानी लीक होने लगा जब लखनऊ में आज पहली बारिश हुई. टर्मिनल 3 के वेटिंग लाउंज की छत से बारिश का पानी टपकने से एयरपोर्ट पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
आपको बता दें कि लखनऊ का यह नया टर्मिनल 3 महीने पहले ही शुरू हुआ था. 10 मार्च को इस टर्मिनल 3 की शुरुआत हुई थी . जब इस टर्मिनल की शुरुआत हो रही थी तब इसकी देश दुनिया के तमाम लोगों ने तारीफ की थी पर अब टर्मिनल 3 की वेटिंग एरिया से छत का पानी टपकने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर किरकिरी कर रहे हैं.इसी टर्मिनल से 10 दिनों पहले ही इंटरनेशनल उड़ानों की शुरुआत भी हुई थी.
लखनऊ के अडानी एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 में बारिश से छत टपक रही है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 29, 2024
नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को इसका उदघाटन किया था।
अब जनता एयरपोर्ट पहुंचने पर इंक्वायरी काउंटर पर यह पता लगाती है कि इसका उद्घाटन मोदी जी ने तो नहीं किया! pic.twitter.com/Ekxxj9QdbK
आज यहां के पानी टपकने का वीडियो अंदर मौजूद यात्रीओ ने बनाया और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन हड़कंप में आया. जानकारी के मुताबिक इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने छत की लीकेज को सही करा दिया है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.एक तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ,जबलपुर एयरपोर्ट की हादसे की खबरें सामने आई उसे बीच लखनऊ एयरपोर्ट का भी नए नवेले टर्मिनल से पानी टपकने के वीडियो को देखते हुए लोग तमाम प्रतिक्रियाए देते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं.
यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा