Lucknow News: चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. इसके जवाब में इजरायल लगातार फिलिस्तीन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले कर रहे है. दोनों तरफ से हुए इस हमले में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित ऐशबाग ईदगाह में फिलिस्तीन लिए दुआ की गई.
लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में जुमे की नमाज के बाद, नमाज अदा करने वाले मुस्मिल समुदाय के लोगों ने फिलिस्तीन में अमन कायम करने के लिए सामूहिक दुआ की. ऐशबाग में इस शुक्रवार (13 अक्टूबर) को जुमे की नमाज की इमामत मौलान खालिश राशिद ने अदा कराई. नमाजे जुमा के तुरंत बाद युद्ध में पीड़ित परिवारों और फिलिस्तीन में अमन चैन कायम करने के लिए विशेष दुआ कराई गई. दुआ में पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को युद्ध में किसी प्रकार का नुक्सान और इससे पैदा हुई भुखमरी को दूर करने के लिए भी दुआ की गई.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा?
फिलिस्ती-इजरायल युद्ध पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की लड़ाई के खिलाफ हैं अगर किसी की जान जाती है तो हम उसका विरोध में है. अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं और हम किसी भी आतंकवाद को कभी समर्थन भी नहीं देते हैं.
युद्ध में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत
बता दें, हमास के हमले में इजरायल आर्मी के 280 से अधिक जवान मारे गए, जबकि 1400 से अधिका आम सिविलियन की मौत हो गई. इसके जवाबी कार्रवाई में इजरायल बीते 7 दिनों में हमास के ठिकानों 6 हजार से अधिक बम गिरा चुका है, जिसमें हमास से जुडे़ 2500 ज्यादा चरमपंथियों की मौत हो गई. इजरायल के इस हमले में करीब 1600 से अधिक आम लोगों की मारे गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर लगातार जबानी हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास को राष्ट्रों के समुदाय से बाहर कर देना चाहिए. नेतन्याहू ने कहा कि हमास से किसी भी नेता को नहीं मिलना चाहिए और न ही किसी भी देश को उन्हें आश्रय देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो ऐसा करते हैं उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: UP News: 'इजरायल के झंडे से जनता को ठगा जा रहा है', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज