लखनऊ: अजीत सिंह हत्याकांड में दूसरे शूटर ने भी सरेंडर कर दिया है. शूटर अंकुर ने लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. अंकुर पर 25 हजार रुपए का था इनाम था. आज ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर है. इससे पहले लखनऊ कोर्ट से धनंजय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी थी. साथ ही लखनऊ पुलिस ने धनंजय पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.


पुलिस कस रही थी धनंजय सिंह पर शिकंजा
इससे पहले अजीत सिंह मर्डर केस में लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. धनंजय सिंह के अवैध तरीके से अर्जित की हुई संपत्तियों का कमिश्नरेट पुलिस ने ब्यौरा इकट्ठा कर लिया गया था. वहीं, लखनऊ में 6 फ्लैट, दो फॉर्म हाउस, गोमती नगर में लैब सहित प्रदेश के कई जिलों में कई संपत्तियों को चिह्नित किया गया है. कमिश्नरेट ने धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए गुडंबा, सुल्तानपुर रोड स्थित सूर्य अपार्टमनेंट सहित कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.


6 जनवरी को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि, लखनऊ के कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की बीती 6 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अजीत की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह, अखंड सिंह और गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी. वहीं, विभूतिखंड में अजीत के करीबी मोहर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.


ये भी पढ़ें:



आयशा की मौत के बाद दहेज के खिलाफ उठी आवाज, लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद धर्मगुरू ने की अपील