UP News: लखनऊ के अकबरनगर में LDA की लापरवाही से बड़ा हादसा, गुस्साई जनता और पुलिस में झड़प
Lucknow News: लखनऊ के अकबरनगर में पुलिस और स्थानीय जनता के बीच हुई झड़प के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा. एलडीए की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा था.
![UP News: लखनऊ के अकबरनगर में LDA की लापरवाही से बड़ा हादसा, गुस्साई जनता और पुलिस में झड़प Lucknow Akbarnagar Clash between public and police After LDA Team Negligence UP News: लखनऊ के अकबरनगर में LDA की लापरवाही से बड़ा हादसा, गुस्साई जनता और पुलिस में झड़प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/bc1777a2ca63759671b959a38c86fd531710075585453487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Akbarnagar News: लखनऊ के अकबरनगर बस्ती में एलडीए की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. 31 तारीख तक स्टे होने के बावजूद भी एलडीए की टीम धवस्तीकरण के लिए अकबरनगर पहुंचा था. एलडीए द्वारा बिल्डिंग गिराने के समय एक बड़ा हादसा हुआ, इस दौरान बिल्डिंग का मलवा टूटकर दूसरे घर में गिरा. इस मामले को लेकर अकबरनगर की जनता और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई और दोनों के बीच पथराव भी हुआ.
वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया अकबरनगर में ध्वस्तीकरण चल रहा था. उसे दौरान एक बिल्डिंग का स्लिप गिर गया जिसकी वजह से लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई और पथराव किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया ट्रैफिक भी खोल दिया गया है. डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है और पथराव में कोई भी घायल नहीं है ना किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना है.
इसके साथ ही मौके पर मौजूद एलडीएवीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कोर्ट द्वारा तीन कमर्शियल बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. इस दौरा पत्थबाजी हुई, हालांकि बाद में लोगों को समझाया गया और उन्हें वापस घरों में भेजा गया. एलडीएवीसी ने कहा कि इस समय शांति है सात लोगों को प्रधानमंत्री आवास तत्काल अलॉट किया गया है किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है यह अफवाह है.
अकबरनगर मामले पर अखिलेश ने भी साधा निशाना
बता दें कि लखनऊ के अकबरनगर की इस घटना से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा था. सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स पर लिखा- "ये है भाजपा की ‘आवास विनाश योजना’ : लखनऊ के अकबरनगर के उजड़ते हुए परिवार कुछ कहना चाहते हैं. परिवारवाले ही परिवारवालों का दर्द समझते हैं."
UP MLC Election 2024: MLC चुनाव के लिए सपा ने किया उम्मीदवारों का एलान, PDA की दिखी झलक, देखें लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)