लखनऊ: किसानों को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत जारी है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दल अपनी तरह से किसानों का मुद्दा उठाकर उन्हें साधने में लगे हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर किसानों के हित की बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. 


बीजेपी ने दिया था जुमला 
अखिलेश यादव ने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा कि ''भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का जुमला दिया था, लेकिन आज उन्होंने किसानों को सड़कों पर ला दिया है. बांगरमऊ (उन्नाव) में वैकल्पिक व्यवस्था व जगह के अभाव में मकई की फसल सड़कों पर सुखाई जा रही है. क्या यही है भाजपा के विकास का रास्ता.''






पहले भी बीजेपी पर साधा था निशाना
बता दें कि, हाल ही में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार को किसानों की रत्ती भर भी फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के चार साल किसानों के लिए विनाशकारी साबित हुए हैं. उन्होंने कहा था कि ''तीन काले कृषि कानून लाकर किसानों को बड़े पूंजीघरानों का आश्रित बना दिया गया है, ना किसान को फसल का दाम मिल रहा है और ना ही उससे किए गये वादे पूरे हो रहे हैं. पिछले दिनों हुई बरसात में हजारों टन गेहूं क्रय केंद्रों में खुले में पड़े रहने से बर्बाद हो गए. किसानों को बहाने बनाकर परेशान किया जा रहा है.''


किसानों की फिक्र नहीं
अखिलेश यादव ने ये आरोप भी लगाया था कि, ''प्रदेश में बीजेपी सरकार को किसानों की रत्ती भर भी फिक्र नहीं है. उनकी धान की फसल भी वैसे ही बर्बाद हुई, जैसा आज गेहूं की फसल के साथ हो रहा है. किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिला है. बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ कोई वादा नहीं निभाया. उल्टे उसे खेत के मालिक की जगह मजदूर बनाने का कुचक्र रच दिया.''


किसानों के साथ न्याय होगा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार की किसान विरोधी नीति बीजेपी को भारी पड़ेगी. किसान 2022 के चुनाव के इंतजार में हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर किसानों के साथ न्याय हो सकेगा.


ये भी पढ़ें: 


BJP vs SP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा- यूपी चुनाव हार जाएगी बीजेपी, बदलाव चाहते हैं लोग