Akhilesh Yadav Attack On BJP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए और कहा कि उत्तर प्रदेश में हेल्थ सिस्टम पूरी तरह बेपटरी पर हो चुका है. अव्यवस्थाओं का आलम ये है कि अस्पतालों के वार्डों में कुत्ते घुस जाते हैं तो कभी सांड घुसकर अस्पताल में घुस जाते है तो कई बार अस्पताल से डॉक्टर भी गैरमौजूद रहते हैं.
यूपी कोई स्वास्थ्य मंत्री भी या नहीं- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने 20 दिसंबर मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जाहिर की है. पोस्ट की वीडियो में एक एंबुलेंस को कुछ धक्का देकर चालू करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख जा रहा है कि कुछ युवक एंबुलेंस को धक्का लगा रहे हैं तो वहीं एक अन्य युवक अपनी बाइक के सहारे धक्का लगाने की कोशिश कर रहा है. जबकि पीछे से वीडियो बना रहा शख्त युवकों को धक्का लगाने की बात कह रहा है. वीडियो के माध्यम से उन्होंने सवाल किया है कि क्या उत्तर प्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री भी है या फिर नहीं.
बीजेपी सरकार में एक भी नया जिला अस्पताल नहीं बना
अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार में एक उत्तर प्रदेश में एक नया जिला अस्पताल क्यों नहीं बनाया गया. उन्होंने सरकार से पूछा है कि उत्तर प्रदेश में दवाई की किल्लत कब दूर होंगी. जांच मशीनों को कब तक ठीक कराया जाएगा. उन्होंने आगे सवाल किया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय दवाई व जाँच माफ़ियाओं से साँठगाँठ, डॉक्टरों की नियुक्ति-तबादले में घपले के अलावा भी कोई काम करेगा या नहीं? प्राइवेट एंबुलेंसवालों से लेन-देन के बदले भाजपावाले कब तक मुफ़्त एंबुलेंस को चलने नहीं देंगे? जनता ही अगले चुनाव में भाजपा सरकार का पूरा, पक्का और तसल्लीबख़्श इलाज करेगी.