UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में अंदरुनी लड़ाई के बीच मेरठ से बीजेपी के सांसद राजेंद्र अग्रवाल (Rajendra Agarwal) ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सपा का वही हाल करेंगे जो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस का कर रहे हैं. दरअसल, सपा महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने हमले तेज कर दिए हैं. 


सपा से जनता का हो रहा मोहभंग - अग्रवाल


राजेंद्र अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'सपा की पारिवारिक लड़ाई इन दिनों बढ़ती जा रही हैं और समाजवादी पार्टी का हाल अखिलेश यादव वैसा ही कर रहे है जैसा राहुल गांधी कांग्रेस का कर रहे हैं. आज सपा की हालत लगातार खराब होती जा रही है और जनता का मोहभंग हो रहा हैं.'  ऐसा लग रहा है कि जैसे सपा में इन दिनों सब ठीक नहीं चल रहा. पहले पार्टी के पांच विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी और यशवंत सिन्हा की जगह द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट दे दिया. वहीं, इसके बाद विधायक शिवपाल सिंह यादव को पार्टी से बाहर जाने को कह दिया गया. इसके अलावा सुभासपा के नेता ओपी राजभर से चिट्ठी लिखकर कह दिया गया कि आप कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं जिसके बाद से वह भी अखिलेश पर हमलावर बने हुए हैं.


Bulandshahr News: अब मनचलों की खैर नहीं, एंटी रोमियों टीम की होगी तैनाती, छात्राएं पिंक लेटर बाक्स में डाल सकेंगी शिकायत


फिलहाल सपा में लड़ाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के अलावा आजम खान को लेकर भी हो रही है. सपा केवल पारिवारिक लड़ाई से ही परेशान नहीं है बल्कि परिवार से बाहर के नेता भी नाराज चल रहे हैं. आज ही सपा प्रवक्ता के बयान पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ट्विटर नाराजगी जाहिर की है.


ये भी पढ़ें -


UP NHM में निकले 5505 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पास, इस वेबसाइट से जल्दी करें अप्लाई