UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Lucknow News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एलान किया कि उनकी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन में आवाज उठाएगी और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए संघर्ष करेगी.
![UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप Lucknow Akhilesh Yadav prepared to ruckus on unemployment in assembly UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/ec3371c4f85ae23881fc23581995f7bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बेरोजगारी का मुद्दा गर्माता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एलान किया कि उनकी पार्टी नौजवानों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन में आवाज उठाएगी और अधूरी भर्तियों को पूरा करने के लिए संंघर्ष करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनकी समस्याओं के समाधान में कोई रूचि नहीं ली जा रही है.
रोजगार के मुद्दे पर गदर की तैयारी
अखिलेश यादव ने दावा किया कि 34 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को अधूरी भर्तियां पूरी होने का इंतजार है. सपा प्रमुख ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सरकारी भर्तियों से वंचित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडलों का ज्ञापन लेने के बाद उनको संबोधित करते हुए ये बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ बीजेपी सरकार का संवेदन शून्य व्यवहार अनुचित और अमानवीय है. नौजवानों के सब्र की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.
बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप
सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने अब तक लाखों नौकरियां देने के झूठे विज्ञापन प्रचारित कर नौजवानों को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में न कहीं निवेश हुआ न उद्योग लगे, नौकरियां तब कैसे और कहां मिलती? बीजेपी सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे अपनी राजनीति कर रही है. बीजेपी गरीबों की रोटी छीनकर पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है.’’
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)