बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई मारपीट, अखिलेश बोले- ये है भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप
किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट पर सियासत भी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप है.
Akhilesh Yadav reaction over BJP workers and farmers fight: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन को सात महीने हो चुके हैं. इसी बीच यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और बीजेपी कार्यकताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में गाड़ियों में तोड़फोड़ और कुछ लोगों के चोटिल होने का दावा किया जा रहा है.
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट पर सियासत भी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''आज ग़ाज़ीपुर बार्डर पर कुछ लोगों ने जिस तरह तोड़फोड़ कर किसानों व किसान नेताओं को बदनाम करने की साज़िश है, वो खेल अब देश-प्रदेश की जनता समझ चुकी है. किसानों को बदनाम करके भाजपा के हाथ सालों तक कुछ नहीं आने वाला. ये भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप है.''
आज ग़ाज़ीपुर बार्डर पर कुछ लोगों ने जिस तरह तोड़फोड़ कर किसानों व किसान नेताओं को बदनाम करने की साज़िश है, वो खेल अब देश-प्रदेश की जनता समझ चुकी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 30, 2021
किसानों को बदनाम करके भाजपा के हाथ सालों तक कुछ नहीं आने वाला। ये भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप है। #किसान #नहीं_चाहिए_भाजपा
गाड़ियों में हुई तोड़फोड़
मामले को लेकर गाजियाबाद इंदिरापुरम के सीओ अंशु जैन ने बताया कि, गाजीपुर बॉर्डर पर धरना पहले से ही चल रहा है. बीजेपी के एक नेता का काफिला आंदोलन स्थल से गुजर रहा था, उन्ही के स्वागत में कुछ कार्यकर्ता यहां मौजूद थे. किसानों और उनके बीच विवाद हुआ. एक दो गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ हुई है.
ये भी पढ़ें: