UP News: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) से नवंबर में अब तक सर्वाधिक 6.29 लाख यात्रियों ने यात्रा की. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी. सीसीएसआईए के प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, 'त्योहारी सीजन ने लखनऊ हवाई अड्डे पर यात्रियों की जबरदस्त मांग पैदा की. लखनऊ से नई उड़ानों के जुड़ने और एयरलाइनों की आवृत्तियों में वृद्धि ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाई.'


उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में, दुबई, मस्कट और दम्मम लखनऊ से शीर्ष तीन अंतरराष्ट्रीय गंतव्य हैं, जबकि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु शीर्ष तीन घरेलू गंतव्य हैं. लखनऊ हवाई अड्डा ने नवंबर 2024 में 5.24 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों की आवाजाही और 1.05 लाख से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही दर्ज की. नवंबर 2023 में 5.6 लाख यात्रियों की आवाजाही की तुलना में लखनऊ हवाई अड्डे ने नवंबर 2024 में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की.


मोहन भागवत के बयान पर अखिलेश यादव बोले- 'अगर वे एक फोन भी CM को कर दें तो विवाद नहीं होगा'


नवंबर 2023 में क्या था आंकड़ा?
नवंबर 2023 में प्रति दिन 18,600 यात्रियों की तुलना में नवंबर 2024 में प्रतिदिन औसतन 21,000 यात्रियों ने यात्रा की. नवंबर 2024 में 10 नवंबर को 22,686 यात्रियों और 17 नवंबर को 22,986 यात्रियों की आवाजाही के साथ इस साल प्रतिदिन सर्वाधिक यात्रियों के आवागमन का रिकॉर्ड दर्ज किया.


सीसीएसआईए वर्तमान में लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए 29 घरेलू और 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों का प्रवेश द्वार है. नवंबर 2023 में 134 यात्री उड़ानों की तुलना में नवंबर 2024 में औसत यात्री उड़ानों की संख्या भी बढ़कर प्रतिदिन 140 हो गई हैं. हवाई अड्डे का प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है.