Amitabh Thakur Arrested: पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया
Amitabh Thakur Arrested In UP: पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ में हजरतगंज पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
![Amitabh Thakur Arrested: पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया Lucknow Amitabh Thakur arrested for allegedly conspiring with BSP MP Atul Rai to spread false information on social media Amitabh Thakur Arrested: पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने जबरन गाड़ी में बिठाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/4e136cec17751245f03d5768af99d6e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Thakur Arrested In Lucknow: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमिताभ ठाकुर को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. ठाकुर की गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस के कई जवान और अधिकारी नजर आ रहे हैं. ये सभी मिलकर अमिताभ ठाकुर को जबरन गाड़ी में बिठा रहे हैं. गाड़ी में बिठाने के दौरान अमिताभ ठाकुर लगातार पुलिस का विरोध कर रहे हैं और कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं नहीं जाउंगा.
Retd. IPS Amitabh Thakur arrested from his house without any warrant.. after declaring that he will participate in upcoming elections against CM Yogi Adityanath… #amitabhthakur #arrested # pic.twitter.com/78R2biWSYK
— Chitransh kunwar (@Chitranshkunwar) August 27, 2021
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य! भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है.''
भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2021
भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है. #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/o7OG4XRAMy
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाया. उनके खिलाफ एफआईआक एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है. अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी और बीएसपी के सांसद अतुल राय को सहयोग करने का आरोप भी लगा है.
इससे पहले दुष्कर्म पीड़िता और उसके दोस्त ने अमिताभ ठाकुर पर सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह के दौरान कई आरोप लगाए थे. आत्मदाह के दौरान गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान 21 मई को गवाह सत्यम राय और 25 मई को दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई थी.
UP: लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने की साजिश कर रही BJP, विधानसभा चुनाव में हार तय- अखिलेश यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)