UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर 21 में बनने जा रही फ़िल्म सिटी (Film City) को लेकर लखनऊ (Lucknow) में आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) फ़िल्म सिटी के निर्माण को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं जबकि फिल्म सिटी की सलाहकार कंपनी पर कार्रवाई हो सकती है क्योंकि अभी तक निर्माण के लिए कोई टेंडर नहीं खोला गया है.
पीपीपी समिति की बैठक में होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी बनाने के लिए कर कवायद तेज हो गई है. फिल्म सिटी बनाने के लिए पहली बार ग्लोबल टेंडर जारी किया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से वह खोला नहीं जा सका. इस परियोजना के लिए चुनी गई अमेरिकी कंपनी सीबीआरआई पर सवाल खड़े हो गए हैं. आज लखनऊ में होने वाली पीपीपी समिति की बैठक में इस पर कार्रवाई हो सकती है.
इन कंपनियों ने खरीदे थे टेंडर
बैठक की अध्यक्षता औद्योगिक विकास आयुक्त करेंगे. बैठक में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है वहीं इस परियोजना को पूरा करने के लिए कुछ नए नियम भी बनाए जा सकते हैं. फिल्म सिटी का कई चरणों में विकास किया जाएगा. अलग-अलग कंपनियों को अलग-अलग काम दिया जाएगा. इसके लिए भी टेंडर निकाले जा सकते हैं.
Kanpur News: कानपुर देहात में 4 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
निर्माण के लिए तीन विदेशी कंपनियों और एक भारतीय कंपनी ने रुचि दिखाई थी. फॉक्स स्टूडियो, यूनिवर्सल स्टूडियो, एलएंडटी ने टेंडर खरीदे थे लेकिन उन्होंने आवेदन ही नहीं दिया जबकि केवल भारतीय की टी-सीरीज ने टेंडर भरा था. बता दें कि यूपी सरकार ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने जा रही है. इसमें फिल्म, टेलीविजन और मीडिया इंडस्ट्रीज से जुड़े ऑफिस खोले जाएंगे जबकि फिल्म और टीवी में काम करने से जुड़े सभी तरह के प्रशिक्षण देने के लिए 40 एकड़ के दायरे में इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -