UP News: लखनऊ में बीच सड़क पर बंदूक की बट से एक युवक की पिटाई के मामले पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने विनोद मिश्रा नामक युवक को पकड़ा और जेल भेज दिया है. यह विवाद सड़क पर कार में टक्कर के बाद हुआ था, पुलिस ने विनोद की लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ली.
पुलिस ने पीड़ित रंजीत की सूचना पर शिकायत दर्ज की थी. यह पूरा मामला फैजाबाद रोड पर बांसमंडी के पास का था. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया पर एक युवक को पिस्टल की बट से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ. जांच करने पर पता चला कि रंजीत शुक्ला नाम का व्यक्ति जो कि डोगरा पट्टी, थाना नैमी सारण सीतापुर का रहने वाला है वो लखनऊ में ओला चलता है.
रंजीत अपनी ओला गाड़ी से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था. वहीं रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी, जिसको 4/15 विवेक खंड गोमती नगर निवासी विनोद मिश्रा चला रहे थे. उनकी सफारी गाड़ी पर वेगनर गाड़ी पीछे से टकरा गई. जिस कारण सफारी गाड़ी में बैठे विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर वैगनआर चालक रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक बट से मार रहा व्यक्ति विनोद मिश्र इंटरनेशनल शूटर है.
इस मामले में रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर के दर्ज करते हुए विनोद मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस लाइसेंसी पिस्टल को भी अपने कब्जे में लेकर मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
मुस्लिम आरक्षण को लेकर सीएम योगी ने फिर दिखाए तेवर, कहा- 'धर्म के आधार पर...'