UP News: लखनऊ (Lucknow) के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) डीके ठाकुर (Dk Thakur) और कानपुर पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) विजय कुमार मीना (Vijay Kumar Meena) को हटाने के साथ ही सात आईपीएस (IPS) अधिकारियों का शासन ने तबादला कर दिया है. सभी अधिकारी डीजी (DG) और एडीजी (ADG) स्तर के हैं. डीके ठाकुर को लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaz) पढ़ने से हुई फजीहत और विजय कुमार मीना को कानपुर हिंसा (Kanpur Voilence) से जुड़े मामले में हटाने की चर्चा है.


डीके ठाकुर पर क्यों हुआ एक्शन
डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को वेटिंग में रखा गया है. डीके ठाकुर पौने दो साल से लखनऊ पुलिस कमिश्नर थे. उनका कार्यकाल ठीक था लेकिन हाल ही में लुलु मॉल में नमाज को लेकर हुए विवाद से सरकार की काफी फजीहत हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक मंच से लखनऊ पुलिस पर टिप्पणी भी की थी. इसके अलावा माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पकड़कर कोर्ट में पेश करने के मामले में भी लखनऊ पुलिस असफल साबित हुई. 


इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों में चर्चा है कि डीके ठाकुर को बेहतर जिम्मेदारी मिल सकती है. इंटेलिजेंस के एडीजी एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. शिरोडकर अब पर जिम्मेदारी होगी पुलिस के साथ ही लगातार फेल हो रहे खुफिया तंत्र को मजबूत करने की. 


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में कौन किस पर है भारी? जानिए- वोटिंग की प्रक्रिया और राजनीतिक समीकरण


कानपुर पुलिस कमिश्नर पर एक्शन
कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय कुमार नमाज के दौरान हुई हिंसा को लेकर निशाने पर थे. हिंसा के बाद आरोपियों की धर-पकड़ और गिरफ्तारी को लेकर कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में भी आई थी. सीएम योगी इससे खासे नाराज थे. तभी से विजय कुमार मीणा को हटाने की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि, उनके हटने से बड़ी चर्चा वहां होने वाली नई तैनाती है. 


पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी बीपी जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. जोगदंड पहले भी कानपुर में बतौर डीआईजी तैनात रह चुके हैं. बसपा सरकार में अहम पदों पर रहे जोगदंड लंबे समय से हाशिए पर थे. कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनाती उनके लिए सरप्राइस गिफ्ट से कम नहीं है.


इनका भी हुआ तबादला
इसके अलावा सीबीसीआईडी के डीजी गोपाल लाल मीणा भी हटा दिए गए हैं. मीना को कोआपरेटिव सेल भेजा गया है. डीजीपी की रेस में शामिल रहे मीना का इसी साल दिसंबर में रिटायरमेंट भी होना है. डीजी होमगार्ड विजय कुमार को सीबीसीआईडी का नया डीजी बनाया गया है. विजय कुमार का नाम भी डीजीपी बनने वालों की सूची में शामिल है. डीजी लॉजिस्टिक विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड बनाया गया है. मौर्य लॉजिस्टिक का पद भी देखते रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में हार तय, फिर भी सपा ने क्यों उतारा उम्मीदवार, जानिए- क्या है वजह