UP Anganwadi Recruitment: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में रोजगार के मुद्दे पर घिरने वाली सरकार अपने ऊपर लगने वाले आरोपों का जवाब देने के मूड में दिख रही है. राजधानी लखनऊ में आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पड़े 1130 पदों पर भर्तियां पूरी करने का फैसला किया गया है. चुनाव के पहले इन सभी पदों के लिए सरकार व्यापक स्तर पर भर्ती करने जा रही है. रिक्त पदों के लिए 16396 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है.


माना जा रहा है कि पिछले कई समय से काफी वक्त से खाली इन रिक्त पदों को साल के आखिर तक जरूर ही भर लिया जाएगा. जिला प्रशासन ने खाली पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया को गति दे दी है. जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव से पहले ही इन पदों को भरना चाहता है, जिसके लिए ईडब्ल्यूएस का पेज दूर होने के बाद से ही सभी पदों को 31 दिसंबर तक भरने का फैसला किया गया है. रिक्त पदों के मुकाबले अगर देखा जाए तो एक पद पर करीब 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आंगनवाड़ी केंद्रों में 1130 पदों के सापेक्ष 16396 फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे गए हैं. आंगनवाड़ी केंद्रों के इन सभी पदों पर साईं गांव कार्यकर्ती को मानदेय दिया जाएगा. इन सभी पदों के लिए हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली महिलाओं ने भी अप्लाई किया है.


जून में भी शुरू की गई थी भर्ती प्रक्रिया


इससे पहले इसी साल जून महीने में इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की कवायद शुरू की गई थी लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण में पेंच फंस जाने के चलते भर्ती प्रक्रिया लेट लतीफी का शिकार हो गई. ऑनलाइन आवेदन के जरिए पहली बार 16 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किए गए हैं. लेकिन इसके बाद निदेशालय से दिशा-निर्देश मिलते ही विभाग ने इस पर कार्रवाई तेज कर दी है. जिला कार्यक्रम अधिकारी की माने तो लखनऊ की 8 ग्रामीण और 2 शहरी परियोजनाओं में आवेदनकर्ता के सर्टिफिकेट का सत्यापन कर सभी पेपर जमा कराए जा रहे हैं. बाद में सभी पेपर की जांच कराकर  मेरिट बनेगी और 31 दिसंबर तक नौकरी दे दी जाएंगी.


ये भी पढ़ें :-


Farm Laws Repeal Bill: किसानों के लिए अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कृषि कानूनों की वापसी पर कही ये बात


UP Election 2022: जानिए- CM योगी आदित्‍यनाथ ने किसे बताया भस्‍मासुर? लोगों से की सतर्क रहने की अपील