Lucknow News: लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यह जालसाजों ने एक ज्योतिषाचार्य को डिजिटल अरेस्ट कर उससे लाखों की ठगी कर ली.आरोपियों ने खुद को आईपीएस अफसर बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जोड़ने की धमकी दी.वहीं बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए.पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही ठगी में इस्तेमाल बैंक खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल की भी जांच पुलिस कर रही है.


दरअसल पूरा मामला लखनऊ के आलमबाग का है, जहां रहने वाले ज्योतिषाचार्य सतनाम सिंह को जालसाजों ने 45 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की ठगी कर ली.जालसाज ने उन्हें आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की कहानी सुनाकर स्काइप कॉल पर रोजाना घंटो तक पूछताछ किया करता था,इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट और आयकर विभाग के फर्जी दस्तावेज भेजकर पीड़ित को डराया. 


आईपीएस का नाम लेकर की ठगी
जालसाज ने सतनाम से दो अलग-अलग खातों में 50-50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए. फिर व्हाट्सएप,स्काइप अकाउंट और मोबाइल नंबर ब्लॉक कर फरार हो गया. पुलिस को दिए तहरीर में सतनाम ने बताया कि कुछ महीने उसके पास एक कॉल आया था,कॉल करने वाले ने खुद को आईपीएस आकाश कुलहरि बताया. आरोपी ने दावा किया कि सतनाम का आधार कार्ड नरेश गोयल ने मनी लॉन्ड्रिंग में किया है.


रोजाना घंटों करता पूछताछ
पीड़ित व्यक्ति ने यह भी बताया कि आरोपी उससे रोजाना घंटो की पूछताछ किया करता था, व्हाट्सएप पर फर्जी दस्तावेज भी भेजा करता था, मुझे बार-बार आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग में फसाने की धमकी दिया करता था. इस कारण मैंने डर से पैसे ट्रांसफर कर दिए. जब आरोपी ने मेरे नंबर ब्लॉक कर दिए और फोन लगना बंद हो गया तो मुझे समझ में आया कि मैं ठगी का शिकार हो गया.


ये भी पढ़ें: वास्तविक सच को उजागर करती है 'The Sabarmati Report' फिल्म, निरहुआ ने कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान