Religious Conversion: उमर गौतम समेत 6 के खिलाफ ATS ने दाखिल की चार्जशीट, पढ़ें- रिपोर्ट
Religious Conversion Gang: एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्मांतरण करने वाले गैंग के खिलाफ एटीएस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.
Religious Conversion: देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करने वाले गैंग के खिलाफ एटीएस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. एटीएस ने गैंग के सरगना उमर गौतम के अलावा जहांगीर आलम, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, इरफान शेख और सलाउद्दीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में एटीएस अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. शेष आरोपियों के खिलाफ जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
उमर गौतम बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का काम कर रहा था
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नई दिल्ली के जामिया नगर निवासी मोहम्मद उमर गौतम बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का काम कर रहा था. वो गाजियाबाद में अपनी संस्था इस्लामिक दावाह सेंटर और नोएडा की डेफ सोसायटी को केंद्र बनाकर पूरे भारतवर्ष में धर्मांतरण करा रहा था. उसके गिरोह के सदस्य आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग खासकर मूक-बधिर किशोरों को बहला-फुसलाकर, डरा-धमका कर, बलपूर्वक, लालच और नाजायज दबाव डालकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे थे.
साजिश की जाती थी
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था उन्हें कट्टर विचारधारा से जोड़कर उनके मन में मूल धर्म के प्रति नफरत का भाव भरा जाता था. साथ ही ऐसे लोगों से उनके करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों का भी धर्म परिवर्तन कराने की साजिश की जाती थी. धर्मांतरित व्यक्ति किसी भी दशा में अपने मूल धर्म में वापस ना जाने पाए, इसके लिए समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित की जाती थी और धर्मांतरण के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण भी दिया जाता था.
देश विरोधी विचारधारा से भी जोड़ा जा रहा था
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि उमर गौतम और उसके गैंग की इस कारगुजारी की वजह से विभिन्न धर्मों के बीच आपसी वैमनस्य एवं कटुता काफी तेजी से बढ़ रही थी. ये भी पता चला है कि रेडिकलाइज़्ड और धर्मान्तरित व्यक्तियों को देश विरोधी व अतिवादी विचारधारा से भी जोड़ा जा रहा था.
विदेशों से आता था पैसा
उमर गौतम के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए थे. वो और उसके गैंग के सदस्य धर्मांतरण करके भारत में जनसंख्या संतुलन बदलने, धार्मिक विद्वेष फैलाने और विभिन्न वर्गों में घृणा की भावना पैदा करने का काम कर रहे थे. इस काम के लिए उमर गौतम और उसके गैंग के सदस्यों के विदेशों में बैठे सहयोगी अवैध रूप से रुपया भी भेजते थे.
चार्जशीट दाखिल की है
एडीजी ने बताया कि एटीएस ने उमर गौतम और उसके 5 साथियों के खिलाफ छल करने, पूजा के स्थान पर अपराध करने, राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, उपासना के स्थान अथवा पवित्र स्थान या वस्तु को नष्ट करने या अपवित्र करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की है. उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के प्रसाद कावड़े उर्फ एडम, अर्सलान उर्फ भूप्रिय बंदो, कौसर आलम तथा डॉ फराज के खिलाफ जांच चल रही है. जल्द उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
ये भी पढ़ें: