UP Latest News: लखनऊ के भूतनाथ में अतिक्रमण हटाने गये नगर निगम के कर्मचारियों पर हमले का मामला तूल पकड़ चुका है. नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके बाद नगर निगम कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों, कर्मचारियों पर हमला किया गया था. भूतनाथ मार्केट के पटरी दुकानदारों ने नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.  हमले में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए.


भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों व नगर निगम में मारपीट को लेकर डीसीपी चिनप्पा ने कहा कि नगर निगम सर्वे करने गई थी उसके बाद वहां पर मारपीट हुई. इस संबंध में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


डीसीपी ने कहा कि किसी दुकान को हटाने गए थे. फोटोग्राफी कर रहे थे इसमें दुकानदार को लगा कि दुकान हटा रहे हैं. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों व नगर निगम कर्मचारियों के बीच मारपीट को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि भूतनाथ मार्केट में नगर निगम कर्मचारियों पर रमन दुबे नाम के दबंग व उसकी पूरी टीम ने मिलकर हमला कर दिया.  कर्मचारियों को बचाने के लिए जब दो व्यापारी पहुंचे उन व्यापारियों को भी बहुत मारा.  व्यापारियों की तरफ से तहरीर दी गई है.


संजय गुप्ता ने चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की और कहा कि अगर चौकी इंचार्ज को नहीं हटाया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. रमन दुबे नाम के व्यक्ति ने हमला किया है जो कि दबंग है और अवैध अतिक्रमण करता है और पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली करता है. 


इसे भी पढ़ें:


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?