Lucknow News: लखनऊ के ऑटोनॉमस नेशनल कॉलेज में शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया, जानिए किस दिन होगा एंट्रेंस टेस्ट
लखनऊ के ऑटोनॉमस कॉलेज में ग्रेजुएशन के कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्ट 26 जून से 28 जून के बीच होगा. वहीं आपको ये भी बताएंगे कि आप इस कॉलेज में कौन-कौन से ग्रेजुएशन कोर्स पर एंट्रेंस टेस्ट होगा.
Lucknow News: लखनऊ में नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित एक ऑटोनॉमस कॉलेज है. जिसमे पढ़ने का एक खास क्रेज यहां के युवाओं में रहता है. नेशनल पीजी कॉलेज में ग्रेजुएशन के कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है. जिसके लिए बच्चे कॉलेज में फॉर्म भरने के बाद एक निर्धारित तिथि को एंट्रेंस देकर एडमिशन पा सकते हैं. नेशनल पीजी कॉलेज में अपने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी.26 जून से 28 जून के बीच ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट होगा.
नेशनल पीजी कॉलेज में जो कोर्स ग्रेजुएशन स्तर पर बच्चे पढ़ सकते हैं वो हैं बीए, बीएससी ( बायो और मैथ ग्रुप ) , बी कॉम ऑनर्स, बीबीए, बीबीए (डिजिटल बिजनेस), बीसीए, BJMC,B.Voc (बैंकिंग एंड फाइनेंस) , B.Voc ( सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई गवर्नेंस) कोर्स शामिल है. इस कॉलेज में एडमिशन में इच्छुक छात्र ऑनलाइन फॉर्म नेशनल पीजी की वेबसाइट से सीधे भर सकते हैं, वहीं ऑफलाइन फॉर्म भी कॉलेज के ऑफिस से लेकर भरा जा सकता है.
इन तारीखों को होगा एंट्रेंस टेस्ट
BA में एडमिशन को इच्छुक बच्चों के एंट्रेंस परीक्षा 26 जून 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, B.Sc - PCM में एडमिशन को इच्छुक बच्चों की एंट्रेंस परीक्षा 26 जून को दोपहर 2:00 बजे से लेकर दोपहर 3:30 दोपहर तक होगी, B.Com में एडमिशन को इच्छुक बच्चों की एंट्रेंस परीक्षा 27 जून को सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 तक होगी, B.Sc (जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री) में एडमिशन के इच्छुक बच्चों का एंट्रेंस 27 जून को दोपहर 2:00 बजे से दोपहर 3:30 तक होगी.
BCA / Bcom ( hons) या वोकेशनल कोर्सेज में एडमिशन को इच्छुक बच्चों की एंट्रेंस परीक्षा 28 जून 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 तक होगी,वहीं BBA , BBA (डिजिटल बिजनेस), BJMC ,BBA (टूरिज्म) और B.Voc ( बैंकिंग एंड फाइनेंस ) कोर्स में एडमिशन को इच्छुक बच्चों की एंट्रेंस परीक्षा 28 जून 2024 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम को 4:10 तक होगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली में कांग्रेस ने निकाली BJP के 'चक्रव्यूह' की काट, इस बड़े नेता का मिला साथ