Lucknow News: यूपी के लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां शादी का जश्न के दौरान घर का छज्जा गिर गया, इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. सीएम ने शोक संतृत्प परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की और घायलों के उचित इलाज के निर्देश जारी किए. 


सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादी समारोह में हुई दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है.



शादी के जश्न के दौरान हुआ हादसा


ये घटना सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र के नुर्दीखेड़ा गांव का है जहां बृहस्पतिवार की रात शादी का जश्न चल रहा था. इसी दौरान एक घर को जर्जर छज्जा नीचे गिर गया. बिजनौर थाने के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यहां पर रहने वाले शशींद्र यादव की बेटी की शादी की रस्में घर में चल रही थीं. तभी उनके पैतृक घर का छज्जा गिर गया. इस हादसे में 45 साल के किशोर तिवारी और पांच साल की बच्ची श्रद्धा की मौत हो गई है. इसके अलावा 30 अन्य लोग भी घायल है. इनमें करीब एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका हालत स्थिर बताई जा रही है. जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. 


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 205 नए मरीज, 81 हुए रिकवर


UP News: सफारी गाड़ी में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, मां, नाबालिग बेटी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर की हत्या, ये थी वजह