Lucknow News: लखनऊ में सुगम और जाम फ्री यातायात के लिए कुछ रूट्स पर ई-रिक्शा को बैन करने का फैसला लिया गया है. डीके ठाकुर पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 12 मई से लखनऊ के कई मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन और पार्किंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. इस आदेश का पालन कड़ाई से करने की बात कही गई है. उनके मुताबिक सुगम और जाम फ्री यात्रा के लिए यह आदेश जारी किया गया है.


लखनऊ में इन रास्तों पर ई-रिक्शा पर बैन


1-हज़रतगंज चौराहा से वार्लिंग्टन चौराहा वाया रॉयल होटल (आने व जाने वाले मार्ग पर )
2-हज़रतगंज चौराहा से बन्दरियाबाग चौराहा (आने व जाने वाले मार्ग पर)
3- हज़रतगंज चौराहा से सिकन्दराबाग चौराहा (आने व जाने वाले मार्ग पर)
4-हज़रतगंज से परिवर्तन चौक वाया अल्फा, मेफेयर, वाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह स्टेडियम तक (आने व जाने वाले मार्ग पर )


5-बन्दरियाबाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा (आने व जाने वाले मार्ग पर) लोहिया पथ.


6-अमौसी से बाराबिरवा (आने व जाने वाले मार्ग पर).


7-अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाईपुल से लालबत्ती चौराहा तक (आने व जाने वाले मार्ग पर).


8- पिकप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक तथा इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोट गेट न० 03 तक तथा इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक (आने व जाने वाले मार्ग पर).
9- कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड शहीद पथ तक (आने व जाने वाले मार्ग पर).


10-बादशाह नगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक (आने व जाने वाले मार्ग पर).


11-अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक (मेट्रो रूट के आने व जाने वाले मार्ग पर).



बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ही सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीड के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, गति मापन, त्वरित चिकित्सा सुविधा, CCTV आदि व्यवस्था को और बेहतर किया जाए.


विभिन्न आकलन के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में सर्वाधिक 33.4% दो पहिया वाहन चालकों से जुड़े होते हैं. 38.4% दुर्घटनाएं ओवरस्पीड, 9.2% वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल व 6.6% दुर्घटनाएं नशे के कारण होती हैं. सीएम योगी ने कहा कि हर व्यक्ति को इसे गंभीरता से समझना होगा.


इसे भी पढ़ें-


Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश