Lucknow: लखनऊ शहर को बांग्लादेशियों से मुक्त करने के लिए विधायक ने की मुख्यमंत्री से अपील
लखनऊ शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे हैं. जिसके कारण क्षेत्र में अराजकता, गंदगी और अशांति बढ़ रही है. वहीं कुकरैल नदी को गंदा किया जा रहा है.
Lucknow News: लखनऊ शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों से मुक्त कराने की आवाज लगातार उठती जा रही है. पिछले दिनों मेयर ने डीएम को पत्र लिखकर लखनऊ में रह रहे अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्याओ की जांच के लिए कहा था, तो वहीं अब लखनऊ पूर्वी से विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सीएम से मिलकर इस बात पर संज्ञान लेने की बात कही है. ओपी श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी पूर्वी विधानसभा में बांग्लादेशियों और उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों से मुक्त कराने की बात रखी है.
इस मुलाकात के बाद विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व विधानसभा में कई ऐसी जगह है, जहां बड़ी संख्या में झुग्गी झोपड़ी डालकर अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं. जिसके कारण क्षेत्र में अराजकता, गंदगी और अशांति बढ़ रही है. वहीं कुकरैल नदी को गंदा करने में भी इन लोगों का बड़ा हाथ रहा है.
ये लोग अवैध तरीके से बस्तियों में रह रहे हैं- विधायक
विधायक ने कहा कि इन बस्तियों में बड़े स्तर पर नशाखोरी हो रही है और यह ये लोग कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपना आधार कार्ड तक बनवा चुके हैं. जिस वजह से ये लोग बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाएं ले रहे हैं. विधायक ने कहा कि यह लोग यहां पिछली सरकारों के समय आकर बसे हैं और अब हमने इनकी जांच करने के लिए सीएम को रिक्वेस्ट किया है. विधायक ने कहा कि पिछले दिनों इन लोगों ने नगर निगम की टीम पर भी हमला किया था.
विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों की सूची भी सौंपी गई है. जहां पर अवैध बस्तियां हैं. इसको लेकर विधायक ने सीएम से मांग की है कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में प्रशासनिक कमेटी बनाकर सभी अवैध बस्तियों की जांच की जाए और जो लोग नगर निगम द्वारा सफाई के काम में लगाए जा रहे हैं, उनके आवास और जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन भी सुनिश्चित कराया जाए.
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कल हो सकता है तारीखों का ऐलान, सपा ने महीनों पहले तय कर दिया था प्रत्याशी