Lucknow News: लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में एक महिला बैंक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में कार्यस्थल पर ही गिरकर मौत हो गई. बुधवार को पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके सहयोगी और परिवार के लोग रहे. इस घटना पर सदफ फातिमा के जीजा मोहमद ओन ने जानकारी दी.


सदफ फातिमा के जीजा ने बताया, 'उनको कोई बीमारी नहीं थी, उनका बीपी लो था और डॉक्टर को भी दिखाया गया था. वह पूरी तरह से ठीक थी और कल वह ऑफिस गई. वहां लंच करते हुए उनका पल्स डाउन हुआ और ऑफिस में काम करने वाले साथी लोग जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौत हो गई. उन्हें किसी प्रकार का टेंशन नहीं था और ना ही तनाव था.' 


उन्होंने कहा, 'मैं आपके चैनल के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तमाम जगहों पर चल रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार थी ऐसा कुछ भी नहीं है. उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है और एक दिन पहले उनका बीपी भी डाउन हुआ था, जिससे उनकी थोड़ी बहुत तबीयत भी खराब थी. डॉक्टर को दिखाया गया था. जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट है और हमने अपनी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी है.'


BJP गठबंधन को चुनौती देने यूपी आ रहे चिराग पासवान! LJP सांसद बोले- 'बिहार से बाहर NDA के साथ नहीं'


परिजन बोले- बेल्ड प्रेशर की समस्या थी
गौरतलब है कि वजीरगंज निवासी सदफ फातिमा अपने परिवार के साथ रहती थी. वह एचडीएफसी बैंक के टेलीफोनिक चैनल VR-Now में एडिशनल डेप्युटी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं. उनके परिवारजनों की माने तो उन्हें बेल्ड प्रेशर की समस्या थी. इसका इलाज भी चल रहा था. समस्या बढ़ने पर रविवार को भर्ती भी हुई थी. जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने दवा देकर डिस्चार्ज कर दिया था.


वही पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके सहकर्मी और परिवार के सदस्य मौजूद रहे. पीएम के बाद विसरा भी सुरक्षित रखा गया है. जबकि विभूतिखंड के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.