लखनऊ: बैंक चोरी का CCTV फुटेज आया सामने, Video में चोरी करते और दीवार काटते दिखे चोर
Lucknow Bank Video: सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बैंक के अंदर बने सेफ रूम की दीवार काटते हुए शातिर चोर दिख रहे हैं. फुटेज में सभी के चेहरे साफ नजर आ रहे है.
Lucknow News: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में संलिप्त दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं. वहीं अब घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. बैंक के अंदर का एक्सक्लुसिव CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में 3 चोर बैंक के अंदर की दीवार काटते नजर आ रहे हैं.
यहां दीवार काट कर बैंक के अंदर जाते चोर घुसे थे. बैंक के अंदर बने सेफ रूम की दीवार काटते हुए शातिर चोर दिख रहे हैं. फुटेज में सभी के चेहरे साफ नजर आ रहे है. बैंक के अंदर लगे CCTV में चोरों की करतूत रिकॉर्ड हुई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया.
लखनऊ - बैंक के अंदर का एक्सक्लुसिव CCTV फुटेज आया सामने।फुटेज मे 3 चोर बैंक के अंदर की दीवार काटते हुए नज़र आये। दीवार काट कर बैंक के अंदर घुसे थे चोर ।बैंक के अंदर बने सेफ रूम की दीवार काटते दिखे शातिर चोर।बैंक के अंदर लगे CCTV मे रिकॉर्ड हुई चोरो की करतूत@abplive @ABPNews pic.twitter.com/bWUEkx3q2H
— Vivek Rai (@vivekraijourno) December 24, 2024
पुलिस ने बताया कि एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस तथा स्वाट (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने सनी दयाल (26) को मार गिराया है. लखनऊ के चिनहट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधा रमण सिंह ने बताया कि बिहार का मूल निवासी सोबिंद कुमार, बैंक लूट में वांछित संदिग्धों में से एक था.
शादी का विरोध करने पर बेटी के प्रेमी ने महिला को उतारा मौत के घाट, शव ग्रेटर नोएडा में फेंका
तलाश कर रही पुलिस की 6 टीम
इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में रविवार को लूट का मामला सामने आया था. शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि अपराधी बगल के खाली भूखंड की तरफ से दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और करीब 40 लॉकर से सामान लूटकर ले गए. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक बयान में कहा था कि लूट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी है.
इस घटना के बाद भारी मात्रा में सोना-चांदी और कैश बरामद हुआ है. वहीं फरार चोरों की तलाश में पुलिस की 6 टीम जुटी हुई है. गौरतलब है कि 7 लोगों ने मिलकर शनिवार-रविवार की रात को बैंक के अंदर 42 लॉकर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. बता दें कि चिनहट के पुलिस चौकी के पास लखनऊ-अयोध्या पर बने इंडियन ओवरसीज बैंक में यह बड़ी चोरी की वारदात हुई थी.