Lucknow Bank Robbery Case: लखनऊ में इंडियन ओवरसीस बैंक चिनहट लूट मामले में एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है. इससे पहले सोमवार शाम को एक आरोपी सोबिंद कुमार चिनहट इलाके में मारा गया था और अब दूसरे आरोपी सनी दयाल के साथ गाजीपुर के गहमर में पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमे सनी दयाल बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सनी दयाल बिहर के मुंगेर का रहने वाला है और गाजीपुर होते हुए बिहार भागने की फिराक में था. आज (24 दिसंबर) तड़के गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही है. इसी दौरान बारा चौकी इंचार्ज ने एक मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देखा. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाइक सवारों बाइक की स्पीड और तेज कर दी और पुलिसवालों को टक्कर मारने की कोशिश करते हुए बिहार बोर्डर की भागने लगे.
जवाबी फायरिंग में आरोपी को लगी गोली
इसके बाद पुलिस और स्वात टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उनकी घेराबंदी करने की कोशिश की और उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस से बचने की कोशिश में दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल मोड़ कर कुतुबपुर पुराने बंद पड़े खंडहर ढाबे की बाइक दौड़ाई, लेकिन आगे रास्ता बंद होने की वजह से उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई और वो बुरी तरह घायल हो गया. उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस की टीम उसे गंभीर हालत में CHC भदौरा लेकर गई, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर कर दिया. जब तक उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, तब तक आरोपी सनी दयाल ने दम तोड़ दिया.
आरोपी के पास से पुलिस को एक 32 एमएम की पिस्टल, 6 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, चोरी की हुई सफेद धातु और चोरी के 35500 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. लखनऊ बैंक लूट मामले में अब तक दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं जबकि तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ये कार्रवाई बैंक लूट के 24 घंटे के अंदर की गई है.