हाथरस मामला: इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ ने स्वत: संज्ञान लिया, UP सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी
हाथरस मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है और UP सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
लखनऊ: हाथरस मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लिया है और UP सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट ने DGP, ADG (कानून व्यवस्था), डीएम हाथरस, एसपी हाथरस को तलब किया है. अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस जसप्रीत सिंह ने स्वत: संज्ञान लिया है. उन्होंने पीड़ित लड़की का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर संज्ञान लिया है.
बता दें कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था. लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद अधिकारियों ने लड़की का परिवार वालों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना को लेकर आक्रोश है.
इस घटना को लेकर देश भर में जगह—जगह प्रदर्शन किये गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन करके इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल गठित किया है.