Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ की बेंच ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल हाईकोर्ट की लखनऊ की बेंच ने आज रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के केस में स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया. लखनऊ बेंच के जस्टिस विद्यार्थी ने लताड़ लगाते हुये स्वामी की याचिका ख़ारिज कर दी और कोर्ट ने श्री रामचरितमानस ग्रंथ से अभद्रता पर करने को लेकर उन्हें जमकर लताड़ा.
हाईकोर्ट ने लगाई स्वामी प्रसाद मौर्य को लताड़
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को छोड़ने के बाद लगातार सनातन धर्म को लेकर हमलावर नजर आए हैं और समय-समय पर वह विदादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे ही रामचरितमानस ग्रंथ पर विवादित बयान देने और फिर उसकी प्रतियां जलाए जाने के एक विवाद में अब उन्हें तगड़ा झटका लगा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जाने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर और चार्जशीट को खारिज करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दाखिल की थी.
स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका खारिज
इस याचिका पर आज सुनवाई करते हुए जस्टिस विद्यार्थी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लताड़ लगाते हुये उनकी ही याचिका को ख़ारिज कर दिया. इस मामले में सरकार की ओर से नियुक्त किए गए अतिरिक्त महाधिवक्ता विनोद शाही और शासकीय अधिवक्ता VK सिंह ने अपना पक्ष रखा था. फिलहाल इस मामले में यूपी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए रामचरितमानस को जलाए जाने के कारण समाज के बड़े तबके की भावनाओं को आहत करने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी की है.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan News: योगी कैबिनेट के फैसले से आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, लीज पर मिली जमीनें सरकार ने ली वापस