Lucknow: भूतनाथ मामले ने तूल पकड़ लिया है. नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसके बाद नगर निगम कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी की है. अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला किया गया. भूतनाथ मार्केट के पटरी दुकानदारों ने नगर निगम कर्मचारियों को पीटा गया. नगर निगम के कर्मचारियों को पटरी दुकानदारों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. इस हमले में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं. वहीं मौके पर पुलिस बल मौजूद है.
मामले में केस दर्ज
भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों और नगर निगम में मारपीट को लेकर डीसीपी चिनप्पा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, नगर निगम सर्वे करने गई थी. उसके बाद वहां पर मारपीट हुई. इस संबंध में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, फोटोग्राफी के दौरान दुकानदार को लगा कि दुकान हटा रहे हैं इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
भूतनाथ मार्केट में व्यापारियों और नगर निगम में मारपीट को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, भूतनाथ मार्केट में नगर निगम कर्मचारियों को आज रमन दुबे नाम के दबंग और उसकी पूरी टीम ने मिलकर हमला कर दिया. कर्मचारियों को बचाने के लिए जब दो व्यापारी पहुंचे तो उन व्यापारियों को भी बहुत मारा. व्यापारी ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आज नगर निगम पर हमला कर दिया.
व्यापारियों ने दी तहरीर
व्यापारियों की तरफ से तहरीर दी गई है. उनके खिलाफ मुकदमा लिखे जाने और चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की गई है. कहा गया है कि अगर चौकी इंचार्ज को नहीं हटाया गया तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा. ये हमला रमन दुबे नाम के व्यक्ति ने किया है जो कि दबंग है. वो अवैध अतिक्रमण करता है और पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली भी करता है.
ये भी पढ़ें-
UP: शादी की फरियाद लेकर फिर थाने पहुंचा ढाई फीट का अजीम, PM मोदी और CM योगी से लगाई ये गुहार