UP Politics: 2024 से पहले नगर निकाय चुनाव में होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का 'टेस्ट', शुरू हुआ बैठकों का दौर
उत्तर प्रदेश में नवंबर में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने बैठकें शुरू कर दी है. यह प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सैनी के लिए एक चुनौती होगी.
UP News: बीजेपी (BJP) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) से पहले इसी साल के अंत में होने वाले नगर निकाय के चुनाव (Local Body Elections) की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. यूपी में संगठन के दोनों लीडर नए हैं और दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती नगर निकाय के चुनाव है इसलिए लगातार मंथन जारी है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) ने पहली बार मुख्यालय पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों, मोर्चों के अध्यक्षों और क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा की.
सुनील बंसल की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं धर्मपाल सैनी
बीजेपी को हाल ही में नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है और उससे कुछ दिन पहले ही नए महामंत्री संगठन की नियुक्ति हुई है. ऐसे में अब दोनों के सामने सबसे बड़ी चुनौती नवंबर महीने में होने वाले नगर निकाय के चुनाव हैं. दरअसल बीजेपी के बीते 10 वर्षों के निकाय चुनाव को रिकॉर्ड को देखें तो जो भी अध्यक्ष था उसके नेतृत्व में पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन इन चुनाव में किया और अब भूपेंद्र चौधरी भी प्रदेश अध्यक्ष के नाते उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं. इसीलिए लगातार संगठन के जिम्मेदार लोगों के साथ इस पर मंथन कर रहे हैं तो वही महामंत्री संगठन धर्मपाल सैनी भी इस कोशिश में जुटे हैं कि जो विरासत सुनील बंसल उन्हें सौंप के गए हैं उसे ही आगे बढ़ाया जाए. इसीलिए चार क्षेत्रों में बैठक खुद धर्मपाल सैनी ने की जबकि दो क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक प्रदेश अध्यक्ष ने की. आज पहली बार प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की जब बैठक बुलाई गई तो उसमें भी सबसे ज्यादा फोकस अगर किसी बात पर था तो वो ये कि कैसे उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सभी 17 नगर निगम में पार्टी जीत हासिल करें.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होगा कार्यक्रम
प्रदेश मुख्यालय पर यह बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई जिसमें 46 प्रदेश पदाधिकारियों में से ज्यादातर पदाधिकारी शामिल हुए बैठक में यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहे, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सैनी ने भी बैठक में सभी को आगे की कार्य योजना पार्टी की क्या रहने वाली है इसकी जानकारी दी. साथ ही 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू होने वाले सेवा सप्ताह सेवा पख़वाड़ा के तहत क्या-क्या कार्यक्रम होने हैं इसकी भी रूपरेखा तय हुई है. सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी बात पर हुई कि कैसे बीजेपी उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सभी 17 नगर निगमों में जीत हासिल करे.
ये भी पढ़ें -
गुजरात चुनाव को लेकर BJP सांसद रवि किशन का बड़ा दावा, अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात