UP Politics: भूपेंद्र चौधरी ने संभाला यूपी BJP अध्यक्ष का पदभार, CM योगी बोले- 'साथ मिलकर करेंगे प्रदेश को मजबूत'
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने आज लखनऊ (Lucknow) में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने आज लखनऊ (Lucknow) में आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम योगी ने मिठाई खिलाकर भूपेंद्र चौधरी का स्वागत किया.
मिलकर प्रदेश को मजबूत बनाने का करेंगे काम - सीएम योगी
भूपेंद्र चौधरी के लखनऊ में स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ सहित यूपी सरकार के कई मंत्री शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे थे. वहीं इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह नए प्रदेश अध्यक्ष और नए संगठन मंत्री के साथ मिलकर एक नया उत्तर प्रदेश बनाने और उसे मजबूत करने का काम करेंगे. सीएम योगी ने कहा, 'पिछले पांच वर्ष छह महीने में चौधरी भूपेंद्र सिंह ने यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन किया. इस दौरा ग्राम पंचायत और पंयायती राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने औऱ लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक उपलब्ध कराने के लिए बिना किसी प्रॉपेगेंड के, कैसे किया जाता है चौधऱी भूपेंद्र सिंह उसका उदाहरण है. केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी इन्हीं क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है.'
उन्होंने कहा, 'बूथ स्तर से लेकर क्षेत्र स्तर तक संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी पहले भी कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशा है कि वह केंद्र और राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे जिससे प्रदेश को और मजबूती मिलेगी.'
बीजेपी के कार्य़कर्ईता की ताकत है और उसी का परिणाम है कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को इस बूमिका में काम करने का अवसर मिला, मेरे लिए यह इसलिए ऐतिहासिक हैं जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष रहा और प्रदेश अध्यक्ष बना है. यह बीजेपी में ही संभव है. मेरा कार्य़कर्ता और संगठन एक विचारधारा से जुड़े लोगों का समूह है. '
ये भी पढ़ें -