लखनऊ में बिजली कटौती से बिलबिला गए लोग, सड़क पर उतरे, रुक गई थी मेट्रो
UP की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बिजली की भारी कटौती हो रही है. अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा लोकल फॉल्ट और बढ़ते लोड की वजह से हो रहा है.
UP Power Cut News: उत्तर प्रदेश में बिजली की रिकॉर्ड खपत के दावों के बीच कटौती का दौर जारी है. राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में जमकर बिजली कटौती हुई. इतना ही नहीं लखनऊ में एक दो बार तो मेट्रो तक की सेवाओं में भी कुछ देर के लिए बाधा आई. बिजली कटौती के संदर्भ में बिजली कर्मियों ने कहा कि अधिक लोड से समस्या आ रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यहां तक शिकायत भी की है कि बिजली की वजह से कुछ पेट्रोल पंप्स पर तेल तक नहीं मिला. राजधानी लखनऊ में रात में बिजली कटौती की वजह से लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. उधर अधिकारियों का कहना है कि लोकल फॉल्ट की वजह से ऐसा हो रहा है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर, रायबरेली, देवरिया, और्रैया, इटावा, बांदा, बुलंदशहर समते कई जिलों में बिजली कटौती की शिकायत सामने आई और लोग सड़क पर उतरे. इन सबके बीच बिजली खपत की बात करें तो मंगलवार को 29 हजार 261 मेगावॉट बिजली सप्लाई हुई.
यूपी के इस जिले में हो सकती है सबसे पहले बारिश, यहां से होगी मॉनसून की एंट्री, जानें- तारीख
ढाई मिनट रुकी रही मेट्रो
हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के अनुसार बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर एक दिन में 26 हजार फोन कॉल्स आईं. सबसे ज्यादा शिकायतें लखनऊ, दूसरे नंबर पर बरेली, फिर अयोध्या और देवीपाटन मंडल से आईं. जागरण के अनुसार ट्रांसमिश लाइनें ट्रिप होने की वजह से ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर भी असर पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार शहर के 40 बिजली घर बंद 20 मिनट के लिए बंद हो गए. मेट्रो के संदर्भ में दावा किया गया कि ढाई मिनट तक के लिए हनुमान सेतु पर सेवा रुकी हुई थी.