Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की पार्टी पर लगी रोक, छात्रों में मारपीट के बाद लिया गया फैसला
लखनऊ विश्वविद्यालय ने आए दिन होने वाले झगड़ों पर लोक लगाने के लिए कैंटीन में अब पार्टियों को प्रतिबंधित कर दिया है. अब कैंटीन में बाहरी लोगों के आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की कैंटीन में अब जन्मदिन समेत अन्य पार्टी मनाने की इजाजत नहीं होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि ऐसा कैंटीन में होने वाली लड़ाइयों को देखते हुए किया गया है. अब कैंटीन के बाहर दोपहिया और चार-पहिया वाहन लगाने की इजाजत नहीं होगी.
प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'ऐसा संज्ञान में आया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर संचालित कैंटीनों में कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा अक्सर जन्मदिन या अन्य पार्टियां आयोजित की जाती हैं. इसमें आए दिन वाद-विवाद और मारपीट घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. इसलिए यूनिवर्सिटी परिसर में पठन-पाठन का कार्य, शांति और सुव्यवस्था प्रभावित होती है. जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती है.'
यूनिवर्सिटी ने आदेश में यह कहा
आदेश में आगे कहा गया है, 'इसिलए कैंटीन संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे निम्नलिखित व्यवस्था का अनुपालन अपनी कैंटीन में तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें. पूरे कैंटीन में पार्टी कहीं नहीं होगी. कैंटीन एरिया की सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग की जाएगी. कैंटीन परिसर के आसपास दोपहिया और चौपहिया वाहन नहीं लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग की जाएगी. इसके अलावा कैंटीन में बाहरी लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.' साथ ही कहा गया है कि पूरे कैंटीन में किसी प्रकार की कोई पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी. यदि कोई छात्र-छात्रा इस तरह की पार्टी के आयोजन का प्रयास करती हैं तो कैंटीन संचालक उसकी सूचना तत्कालीन प्रॉक्टर कार्यालय में देगा. आदेश में कहा गया है कि अगर मौजूदा व्यवस्था का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Exclusive: मैनपुरी की जीत और रामपुर में हार पर क्या बोले अखिलेश यादव? 2024 को लेकर भी किया ये दावा