UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनावी सरगर्मी चल रही है. हर जगह चर्चा हो रही है कि यूपी चुनाव के मुद्दे क्या हैं? आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि यूपी में एक समय माफियाओं, हिस्ट्रीशीटर और गुंडों का बोलबाला था. योगी ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया है. पहले पश्चिमी यूपी में चुनाव है. हमारी सूची में प्रतिष्ठित लोगों डॉक्टर्स और अधिवक्ताओं को बीजेपी ने टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी की सूची में हिस्ट्रीशीटर, अपराधियी और जो लोग बहनों और माताओं को प्रताड़ित करने काम करते हैं उनका नाम है.


सपा अपराधियों को संरक्षण दे रही- गौरव
गौरव भाटिया ने कहा, समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. हम गन्ना की बात करेंगे हैं और वो जिन्ना की बात करेंगे. हमारी सरकार आई तो 11 हजार करोड़ गन्ना का बकाया था. हमने पुराना बकाया भी चुकाया और फिर नए डेढ लाख करोड़ का पेमेंट भी किया है. आजम खान को जेल से टिकट दिया जाता है. उनके पुत्र बेल पर बाहर आए हैं. वे जेल और बेल मिलकर करना चाहते हैं विकास को डिरेल. यूपी की जनता यह होने नहीं देगी. 2012 में समाजवादी पार्टी ने किसानों की फसलों के बीमा की बात कही थी. एक रुपए का बीमा नहीं दिया. समाजवादी पार्टी अपना घोषणापत्र पढे और बताए कि वादे क्यों नहीं पूरे हुए?


पहले गुंडाराज था अब योगीराज
गौरव भाटिया ने कहा, सपा और बसपा के समय 21 चीनी मिलों को बंद कर दिया गया. पहले गुंडाराज होता था जिसे योगी ने रामराज्य बनाया. वर्दी आजम खान की भैंसें ढूंढने चली जाती थीं. अपराधियों को कहा जा रहा है कि चिंता मत करना. हम आपके पीछे खड़े हैं. कैराना में जो पलायन करा रहे थे उन्हें टिकट दिया जाता है. बोटी-बोटी करने वालों को शामिल कर लिया जाता है. मुजफ्फरनगर दंगों में जाट समुदाय को भारी ठेस लगी क्योंकि महिलाओं के साथ दुराचार हुआ. आरोपी पकड़े गए लेकिन सपा के मंत्री फोन करके उसे छुड़ाने की बात करते थे क्योंकि वह मंत्री के ही धर्म का व्यक्ति था. मौलाना नजीर को लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन भेजा गया जहां अखिलेश से बातचीत हुई. आज कानून का डर है. वर्दी का रसूख है. दंगों के बाद वो सैफई में आनंद ले रहे थे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर तस्वीर साफ, जानिए- मैदान में होंगे कुल कितने उम्मीदवार?


Uttar Pradesh Job Alert: उत्तर प्रदेश के इस सरकारी विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए- एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सारी जानकारी