UP Assembly Election 2022: लखनऊ में बीजेपी की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में फिर हम तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं और फिर से कमल खिलाने जा रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि, सपा, बसपा, कांग्रेस मिलकर लड़े तो भी हम उन्हों हराएंगे और अगर अलग-अलग लड़े तो भी हराएंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सत्ता में रहकर अगर कोई काम किया होता तो लोग उनपर विश्वास करते.
सीट पार्टी तय करेगी
मौर्य ने कहा कि 2014, 2017 में वे (अखिलेश यादव) नहीं संभले. 2019 में बुआ को साथ लेकर भी नहीं जीत पाए इसलिए मैं बार-बार कह रहा हूं कि वे 2022 की नहीं 2027 की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर बात करना अपना समय खराब करना है. कांग्रेस इसबार खाता भी खोल पाएगी या नहीं इसपर भी संशय है. खुद के चुनाव लड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव कहां से लड़ेंगे ये पार्टी तय करेगी. बीजेपी में कोई अपनी इच्छा से कहीं चुनाव नहीं लड़ता है.
फ्री बिजली जुमला- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को भ्रष्टाचार करना है इसीलिए उन्हें योगी अनुपयोगी लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का इत्र महक रहा है और जनता देख रही है कि गरीबों का पैसा कैसे दीवार में चुनवा दिया. इसीलिए अखिलेश कह रहे हैं कि योगी उपयोगी नहीं हैं. फ्री बिजली देने के अखिलेश यादव के बयान पर संगम लाल गुप्ता का कहना है कि यह जुमला है. उन्होंने (अखिलेश यादव) केवल अपने परिवार का ही विकास किया.
ये भी पढ़ें:
यूपी में लागू हो सकता है Weekend Curfew, सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल को लेकर भी बढ़ेगी सख्ती
Prayagraj News: बाहुबली अतीक अहमद के परिवार पर और कसा कानूनी शिकंजा, पत्नी ने कहा- अब तो योगी आदित्यनाथ ही...