BJP MLA Website Hacked: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) के विधायक डॉ नीरज बोरा (Dr Neeraj Bora) की ऑफिशियल वेबसाइक हैक हो गई है. हैकरों ने उनके वेबसाइट (Website Hacked) को है करते हुए इस पर पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा लगा दिया और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर कई आपत्तिजनक पोस्ट लिख दी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बीजेपी विधायक ने इस मामले में स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
खबर के मुताबिक लखनऊ उत्तरी सीट से बीजेपी के विधायक डॉ नीरज बोरा की ऑफिशियल वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया. डॉ बोरा ने ये वेबसाइट अपनी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए बनाई है. हैकरों ने वेबसाइट के पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया और उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं. यही नहीं हैकरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर भी आपत्तिजनक कॉमेंट किए है.
सीएम योगी की फोटो पर अपत्तिजनक कमेंट
बीजेपी विधायक ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए डॉक्टर drneerajbora.in नाम से wesite बनाई थी, जिसे हैकर्स ने अपना निशाना बनाया और उस पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए पोस्ट कर दी. बीजेपी विधायक ने इसके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दी है. फिलहाल इस वेबसाइट पर अंडर मेंटेनेंस लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ये मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. साइबर क्राइम पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस तकनीकी मदद के जरिए हैकरों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं. ये पहली बार नहीं है जब इस तरह से किसी नेता या आधिकारिक वेबसाइट को हैकरों ने अपना शिकार बनाया हो. अक्सर इस तरह की घटनाओं ने साइबर पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.