Lucknow News: उत्तर प्रदेश की सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) सीट से बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने आज दिव्यांगजनों को 50 लाख रुपये की लागत के 800 उपकरण बांटे. इसके साथ ही उन्होंने जनता के सामने 24 घंटे उपलब्धता का संकल्प किया. बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने कहा कि दिव्यांगजनों को निःशुल्क जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और ब्याजमुक्त आसान ऋण तथा उनके आश्रितों को निःशुल्क शिक्षा दिलाना ही मेरा लक्ष्य है. दिव्यांग भाई-बहनों को किसी की दया नहीं, समर्थन और आत्मनिर्भरता चाहिए.


सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सरोजनीनगर के 1000 दिव्यांगजनों को 50 लाख की लागत से सहायक उपकरण वितरण बांटे. इस कार्यक्रम में 650 यूडीआईडी कार्ड, 60 मेडिकल प्रमाणपत्र एवं 800 दिव्यांगजन सहायता उपकरणों का वितरण किया गया. इसके साथ ही दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र एवं जरुरतमंदों को कंबल प्रदान कर उन्हें भविष्य में हर सुविधा का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया. 


दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण


बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि वो दिव्यांगजनों के सतत उत्थान के लिए संकल्पित हैं. उनके प्रयास से दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए क्षेत्र में नि:शुल्क कैंप लगाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के दिव्यांगजनों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकारों ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्ण योजनाएं चलाई हैं. उनकी पेंशन भी बढ़ाई है. केंद्र व प्रदेश सरकार की हर वेलफेयर योजना में 5 प्रतिशत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण तय किया है. 


राजेश्वर सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है और उन्हें व्यापक सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाना है. दिव्यांगजनों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लेते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों के विकास हेतु कौशल विकास के सुलभ अवसर प्रदान कराना है. ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. 


ये भी पढ़ें- Watch: 'गंगा पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाला बार भी है', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना