UP News: लखनऊ में विधायक राजेश्वर सिंह ने मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को समर्पित 100वें 'ताराशक्ति केंद्र' का लोकार्पण किया. उन्होंने सरोजनीनगर की मातृ शक्ति का हार्दिक आभार जताया. बीजेपी विधायक ने 100वें 'ताराशक्ति केंद्र' का संकल्प पूरा होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि आभार दिवस के अवसर पर 30 तारा शक्ति केंद्रों की स्थापना और 250 सिलाई मशीनों का वितरण कर आज सुखद अनुभूति हो रही है. राजेश्वर सिंह ने ताराशक्ति केंद्र की अहमियत बताई. उन्होंने कहा कि 'ताराशक्ति सिलाई केंद्र' मातृ शक्ति को सशक्त और स्वावलंबी बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं.


वहीं सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने सिलाई केंद्र को कला और गुण बताया. उन्होंने कहा कि सिलाई केंद्र से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास जारी है. महिलाएं स्वावलंबी बनकर आत्मनिर्भर हो रही हैं. राजेश्वर सिंह ने कहा कि चुनाव के समय किए गए वादे को निभाने की कोशिश है. माताओं-बेटियों और बहनों के लिए कुछ करने का संकल्प लिया था. 




बता दें कि सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह मातृ शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. इसी क्रम में उन्होंने 100वें 'ताराशक्ति केंद्र' का लोकार्पण किया है. बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने अपनी मां तारा देवी के नाम पर इसकी शुरुआत की है. उन्होंने मातृ शक्ति सशक्तिकरण का उदहारण देते हुए कई दिन पहले कहा था कि जब वह चुनाव के समय मां-बहनों के बीच जाते हैं तो उनसे वह कहती थीं कि उन्हें भी कुछ करना है. इसलिए उन्होंने मां-बहनों के लिए तारा शक्ति केंद्र की मुहिम शुरू की.


Ghazipur Bus Fire: गाजीपुर में बिजली का तार गिरने से यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत