BJP विधायक राजेश्वर सिंह का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला- जातिवाद की राजनीति एक जहर
UP Politics: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने जातिवाद की राजनीति को लेकर विपक्षी दलों पर जोरदार करारा हमला बोला है. उन्होंने जातिवाद की राजनीति को जहर बताया.
UP Politics: लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने जातिवाद की राजनीति को लेकर विपक्षी दलों पर जोरदार करारा हमला बोला है. उन्होंने जातिवाद की राजनीति को जहर बताया और कहा कि इसकी वजह से समाज में वैमनस्यता और विभाजन होता है. जो देश के विकास में बाधा उत्पन्न करता है.
राजेश्वर सिंह ने विपक्ष द्वारा की जा रही है जाति की राजनीति पर सवाल उठाए और दिए देश के लिए सबसे बड़ा कलंक बताया. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा- 'जातिवाद' की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है! भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की राह में सबसे बड़ी बाधा है 'जातिवाद'! 'जातिवाद' की राजनीति समाज में वैमनस्यता और विभाजन के बीज बोती है!'
जातिवाद की राजनीति पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक ने आगे लिखा- 'जातिवाद' की जकड़न में कराहते लोकतंत्र को देखकर हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्मा व्यथित हो जाती होगी! 'जातिवाद' अशिक्षित नेताओं की स्वकेंद्रित राजनीति का सबसे बड़ा हथियार है! जातिवाद की राजनीति एक जहर है!!'
बता दें कि यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार पीडीए और जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा दे रहे हैं. वही पिछले दिनों सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर राजनीति देखने को मिली थी.
अखिलेश यादव का आरोप है कि योगी सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर किए जा रहे हैं जबकि सीएम योगी के स्वजातीय लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार में भी तमाम उच्च पदों पर एक जाति के अधिकारियों का वर्चस्व होने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ़ बीजेपी इसे जाति की सियासत से जोड़ रही है. भाजपा ने आरोप लगाया सपा देश को तोड़ने का काम कर रही है.
राहुल गांधी का आवास घेरने की तैयारी में BJP, अलग-अलग जिलों में 24 सितंबर तक प्रदर्शन