BJP State Working Committee Meeting: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में जीत के लिए रोडमैप तैयार करने में जुट गई है. बीजेपी ने चुनाव में जीत की कार्ययोजना को तैयार करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. ये बैठक राजधानी लखनऊ (Lucknow) में होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं व तमाम पार्टी पदाधिकारियों राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी को लेकर जो रणनीति तैयार की गई है उसकी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही यूपी में बीजेपी की नई टीम को लेकर भी फैसला हो सकता है. 


बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 जनवरी को होगी. ये बैठक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी निमंत्रण भेजा गया है. इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी दिशा निर्देशों लागू करने के बारे में चर्चा होगी. इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसलों को निचले स्तर तक लागू करने के बारे में बात की जाएगी. वहीं पांच फरवरी को जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी, वहीं मंडल समितियों की बैठक 12 फरवरी तक करने का निर्देश जारी किए गए हैं.


इन मुद्दों पर रहेगा जोर


कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ये बताया जाएगा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए किस तरह से काम करना है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने जिस तरह से हर बूथ और हर वर्ग व समुदाय के लोगों से जुड़ने पर जोर दिया है, उसके आधार पर यूपी में भी इनपर फोकस रहेगा. कमजोर बूथों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. पसमांदा मुसलमानों को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी कि कैसे इस समुदाय को बीजेपी के साथ जोड़ा जा सके. 


बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठनात्मक विषयों पर होगी चर्चा और राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित होगे. बीजेपी ने 2024 में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसे पाने के लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें- Watch: कपल ने चलती स्कूटी पर किया रोमांस, जान जोखिम में डालकर यूं किया स्टंट, इंटरनेट पर छाया वीडियो