UP Politics: यूपी BJP में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया ये एलान
भूपेंद्र चौधरी और केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी जिसने यूपी बीजेपी संगठन में होने वाले बदलाव की अटकलें और तेज कर दी थीं.
UP News: यूपी बीजेपी (BJP) के संगठन में होने वाले बदलाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी में पुनर्गठन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा. बीजेपी राज्य में हर स्तर पर पार्टी में बदलाव करने जार ही है. बता दें कि बीते कुछ समय से पार्टी संगठन में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे जिसपर अब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने मुहर लगा दी है.
भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी से जुड़े अहम निर्णय को लेकर कहा, 'हर एक स्तर पर पार्टी में बदलाव होगा. चाहे प्रदेश की टीम हो, क्षेत्र की टीम हो. जिले की टीम हो, मंडल या वार्ड की टीम हो हर किसी में होगा बदलाव.' प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यूपी के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों तक को बदला जाएगा. हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि यह मुलाकात संगठन में आने वाले समय में होने जा रहे बदलाव को लेकर हुई थी.
राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में होग अहम निर्णय?
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री से यह मुलाकात तब अहम हो जाती है जब 16-17 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य़ समिति की बैठक होने वाली है और इसी बैठक से संगठन में बदलाव की शुरुआत हो सकती है. पार्टी जहां नए चेहरों को जगह दे सकती है वहीं पुराने लोगों की जिम्मेदारी बदलने की भी संभावना है. पार्टी के अंदर होने वाला बदलाव 2023 निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी अहम है, तब जब बीजेपी ने लोकसभा की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य तैयार किया है.
ये भी पढ़ें -