लखनऊ: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा बीते दिन से शुरू हो गई है. सोमवार को तीन केंद्रीय राज्य मंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और केंद्रीय वित्त राज्य मत्री पंकज चौधरी का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले जोरदार स्वागत किया. फिर एयरपोर्ट से ही तीनों नवनियुक्त केंद्रीय राज्यमंत्री रथ पर सवार हुए और पीछे पीछे गाड़ियों का काफिला उनके साथ चला.


एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद यह राज्यमंत्री अलग-अलग रूट पर निकल गए. पूरे प्रदेश में 16 अगस्त से लेकर 19 अगस्त के बीच से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सात नवनियुक्त केंद्री राज्य मंत्री शामिल हो रहे हैं. इस जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी की नजर 2022 विधानसभा चुनाव पर है.


35 लोकसभा क्षेत्र और 120 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी यात्रा


यह यात्रा पूरे प्रदेश में तकरीबन 3500 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 35 लोकसभा क्षेत्र और 120 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमारे सहयोगी अनुभव शुक्ला ने तीनों केंद्रीय राज्य मंत्रियों से बात की इस दौरान तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि लगातार जनता का आशीर्वाद बीजेपी को मिल रहा है. वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि ब्राह्मण बीजेपी से नाराज नहीं है.


बीजेपी सरकार जीवित लोगों को आवास बना कर दे रही है- कौशल किशोर


90 फ़ीसदी ब्राह्मण बीजेपी के ही साथ है, जबकि शुरू हुई समाजवादी पार्टी की सहयोगी दलों की रैलियों पर भी उन्होंने निशाना साधा. वहीं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में मुर्दों के लिए आवास बनाए जाते थे जबकि बीजेपी सरकार जीवित लोगों को आवास बना कर दे रही है.


यह भी पढ़ें.


अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा- उन्होंने गुलामी की जंजीरें तोड़ दीं