Mission 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी अभी से जुट गई है. बीजेपी का फोकस यूथ पर रहने वाला है. लखनऊ में आयोजित भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से संकेत मिल गया. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. बीजेपी ने 2024 के लिए 2014 और 2019 की तुलना में लक्ष्य बड़ा रखा है. एक महीने तक चलनेवाले महा जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी जिम्मेदारी भाजयुमो को सौंपी गई है. भाजयुमो के सदस्य लाभार्थियों से संवाद और नए वोटर्स को साथ जोड़ने का काम करेंगे.


भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक


पूरे प्रदेश में 7,8, 9 और 10 जून को वोटर रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत वोटर्स का का रजिस्ट्रेशन कराने में कार्यकर्ता मदद करेंगे. जून के आखिरी हफ्ते में यूथ का बड़ा सम्मेलन भी बीजेपी कराएगी. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने  25 लाख लाभार्थियों से संवाद करने की जिम्मेदारी सौंपी है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजयुमो बाइक यात्रा निकालकर एक महीने तक बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कर दिया कि भाजयुमो की जिम्मेदारी 2024 के लोकसभा चुनाव में और ज्यादा बढ़ने वाली है. सांसद तेजस्वी सूर्या ने भाजयुमो को क्रेडिट नहीं मिलने की शिकायत की.


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बड़ी जिम्मेदारी


उन्होंने 2024 में भी तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम की कुर्सी पर बिठाने के लिए भाजयुमो का आह्वान किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि भाजयुमो को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से जुटना है. भाजयुमो के प्रभारी और बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने जिम्मेदारी को पूरा करने का आश्वासन दिया. बीजेपी 2024 में युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ने की रणनीति पर काम कर रही है. 80 लोकसभा सीटों पर युवा वोटर्स की भूमिका काफी अहम रहनेवाली है. भाजयुमो के कंधे पर सवार होकर बीजेपी युवाओं में पैठ बढ़ाना चाहती है. भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, सांसद तेजस्वी सूर्या और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुए. 


Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से SIT फिर करेगी पूछताछ! इन 8 सवालों के जरिए तलाशेगी सुराग