UP: बीएल संतोष ने तैयार किया सरकार और संगठन का रिपोर्ट कार्ड, अब दिल्ली दरबार से रिजल्ट का इंतजार
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने यूपी में सरकार के कामकाज, संगठन के कामकाज का फीडबैक लिया. जो फीडबैक उन्हें मिला है उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करके वो दिल्ली ले गए हैं. माना जा रहा है कि उनकी इस रिपोर्ट के आधार पर आलाकमान कुछ नए निर्देश जारी कर सकता है.
लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष 3 दिन बाद तकरीबन 52 घंटे की मैराथन बैठक करने के बाद लखनऊ से दिल्ली रवाना हो गए. इस 52 घंटे की मैराथन बैठक के दौरान बीएल संतोष ने सरकार से लेकर संगठन तक की थाह ली. सरकार के मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक की. पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ बैठक की. सांसद, विधायकों के साथ बैठक की. हर एक व्यक्ति से सरकार के कामकाज, संगठन के कामकाज का फीडबैक लिया. जो फीडबैक उन्हें मिला है उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करके वो दिल्ली ले गए हैं. माना जा रहा है कि उनकी इस रिपोर्ट के आधार पर आलाकमान कुछ नए निर्देश जारी कर सकता है.
लगातार चला बैठकों का दौर
सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष सुबह तकरीबन 9:15 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचे और इसके बाद शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला. सबसे पहले सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया गया. पहले दिन तकरीबन पांच मंत्रियों के साथ बीएल संतोष ने मीटिंग की और सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने विभाग के कामकाज का फीडबैक भी लिया. संगठन के साथ कैसा समन्वय है इसका फीडबैक भी लिया गया और फिर बीएल संतोष ने पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक की. उन्होंने क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ मीटिंग की और फिर वो मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे जहां कोर टीम के साथ तकरीबन 3 घंटे तक मीटिंग चली.
इसके बाद दूसरे दिन फिर से बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ. सबसे पहले दोनों मुख्यमंत्रियों को मीटिंग के लिए बुलाया गया फिर सरकार में शामिल तकरीबन 10 मंत्रियों के साथ बीएल संतोष ने वन टू वन मीटिंग की. सबसे बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की. तीसरे दिन तो मीटिंग का सिलसिला सुबह सवा 8 बजे से ही शुरू हो गया. बैठक में लखनऊ के विधायक, सांसद और मंत्रियों को बुलाया गया था. बैठक से निकलने के बाद सरकार के मंत्रियों ने कहा कि ये बैठक सेवा ही संगठन कार्यक्रम को लेकर हुई है. बैठक का मुख्य मुद्दा 2022 का विधानसभा चुनाव ही रहा.
समस्या की समीक्षा की जाएगी
बुधवार को पार्टी दफ्तर में लखनऊ जिले के प्रभारियों को भी बुलाया गया था इसमें जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के कई और पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक का मकसद जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को कैसे अध्यक्ष की कुर्सी मिले इस पर चर्चा हुई. बीएल संतोष ने बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि पुरानी सारी बातें उन्हें पता हैं उन्हें छोड़कर आगे कैसे चीजों को बेहतर किया जाए इस पर चर्चा की जाए. उन्होंने साफ तौर पर इस बैठक में निर्देश दिए की कि जो समस्या पहले हुई है उसकी आगे समीक्षा की जाएगी. लेकिन, ये वक्त पुरानी बातें दोहराने का नहीं बल्कि नए उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ने का है.
शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे बीएल संतोष
तीन दिनों तक सबकी निगाहें बीजेपी के लखनऊ मुख्यालय पर हो रही बैठकों पर लगी रहीं. लेकिन, अब बीएल संतोष दिल्ली पहुंच चुके हैं और सबको इंतजार है उनके शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात का. क्योंकि, ये माना जा रहा है कि जो रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को बीएल संतोष सौंपेंगे उसके आधार पर 2022 के चुनाव के मद्देनजर आलाकमान उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नए निर्देश भी जारी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: