लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये. सबसे ज्यादा नामांकन चिनहट ब्लॉक में हुए हैं. यहां कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. लखनऊ के 8 में से किसी भी ब्लॉक में कोई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुआ. बल्कि कुछ ब्लॉक में तो बीजेपी और सपा के अलावा अन्य प्रत्याशियों ने भी पर्चा भरा है.
चिनहट ब्लॉक में हुए सबसे ज्यादा नामांकन
लखनऊ के 8 ब्लॉक में कुल 20 ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है. सबसे ज्यादा 4 नामांकन चिनहट ब्लॉक में हुए हैं. इसके अलावा मोहनलालगंज और बक्शी का तालाब में 3-3 ने नामांकन किया है. बाकी 5 ब्लॉक में बीजेपी और सपा के बीच ही मुकाबला होगा. जिस चिनहट ब्लॉक में सबसे ज्यादा नामांकन हुए हैं वहां बीजेपी से मंजू सिंह और सपा से शशि यादव प्रत्याशी हैं. लखनऊ के चिनहट ब्लॉक पर बीजेपी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी मंजू सिंह भीजेपी के जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह की पत्नी है.
कई जिलों में रहा गहमागहमी का माहौल
गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बलॉक प्रमुख के चुनाव में जमकर बवाल देखने को मिला है. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 14 ब्लॉक पर नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई तो 4 ब्लॉक में काफी गहमा गहमी का माहौल बना रहा. वहीं पीलीभीत के अमरिया ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन कराने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है.
बता दें कि राज्य के 75 जिलों के 825 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के चुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा. 10 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ही मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ेंः
मोदी सरकार ने नए कोरोना पैकेज का किया एलान, हर जिला अस्पताल में दस हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की सुविधा होगी
कृषि मंत्री ने किसानों से आंदोलन ख़त्म कर बातचीत करने की अपील की, कहा- नहीं बंद होंगी सरकारी मंडियां