UP Politics: 'दंगा कराने वाले कभी तिरंगे का सम्मान नहीं करते', अखिलेश यादव के बयान पर बोले ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगा कराने वाले कभी तिरंगे का सम्मान नहीं कर सकते.
UP News: यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा और कहा कि दंगा कराने वाले कभी तिरंगे का सम्मान नहीं कर सकते. बांटने का काम तो अखिलेश यादव ने किया है, जो कुनबा कभी सपा की ताकत था, आज वही सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है. उनकी इसी मानसिकता की वजह से आज सपा डूबती नैया बन गई है. ब्रजेश पाठक ने ये बातेें शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं.
सपा का विकास केवल सैफई तक सीमित था - ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने सैफई को ही पूरा प्रदेश समझ लिया था, तभी तो प्रदेश के विकास के बजाय वह सिर्फ सैफई तक ही सीमित थे. मेरी उन्हें सलाह है कि रात में सपने देखने के बजाय दिन में देखना शुरू करें. सपा मुखिया ने डिफेंस कॉरिडोर और गोरखपुर के खाद कारखाना सहित दर्जनों प्रोजेक्ट सपने में ही पूरे कर दिए थे इसीलिए उन्हें दिन में भी ऐसा ही लगता है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार की सोच ही भाई, भतीजावाद और जातिवाद तक सीमित थी. सपा सरकार में रोजाना दंगे होते थे जबकि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था की देशभर में दुहाई दी जा रही है. योगी मॉडल दूसरे प्रदेश अपने प्रदेशों में लागू कर रहे हैं. दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों के लिए जितना काम योगी सरकार ने किया है, उतना पिछली किसी सरकार ने नहीं किया होगा. सपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है.
UP की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन की बनाने का कर रहे प्रयास - डिप्टी सीएम
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि जब उनसे मिलने विदेशी प्रतिनिधिमंडल आता था, तो उन्हें यह बताने में शर्म महसूस होती थी कि हम देश की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश होने के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था देश में छठे नंबर की है. उन्होंने इसके लिए पिछली सरकारों को भी दोष दिया था कि इस बारे में न उनकी कोई सोच रही और न ही नीति. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन यूएस डालर की बनाने की बात कही थी, इसके बाद से ही योगी सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन यूएस डालर बनाने की मुहिम शुरू की है. योगी सरकार ने एक ट्रिलियन के लक्ष्य को पाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है और उसे पूरा भी करेगी.
ये भी पढ़ें -