Lucknow News: बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि ओपी राजभर ने सच्चाई स्वीकार की है.सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता. अगर आप 2007 से 2012 की सरकार को देखें और एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2009 से 2012 तक उत्तर प्रदेश क्राइम के मामले में 34 वें नंबर पर था. यानी सिर्फ नागालैंड में हमसे कम क्राइम था बाकी सब जगह हमसे ज्यादा क्राइम था. यह सबसे बड़ा उदाहरण है. ओमप्रकाश राजभर ने सच्चाई को बयां किया है, कोई प्रशंसा की बात नहीं बल्कि वास्तविकता की बात की है.


ओपी राजभर की बसपा में वापसी पर उमाशंकर सिंह ने कहा कि वह बसपा के पुराने सिपाही रहे हैं. एक बार जब सदन बैठा था तो मैंने कहा था कि यहां पर जितने 403 सदस्य दिख रहे इनमें अधिकतर बसपा की ही कार्यशाला से निकल कर आए हैं. सब की ट्रेनिंग, प्राइमरी एजुकेशन बसपा से है. उसी के प्रोडक्ट है जो अन्य दलों की शोभा बढ़ा रहे. अगर कोई भविष्य में ऐसी चीज आएगी तो मायावती विचार करेंगी.


'बहुजन समाज पार्टी कभी नहीं डरती है'
ओपी राजभर के विपक्षी दलों को ईडी और सीबीआई का डर है, इस बयान पर उमाशंकर सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कभी नहीं डरती है. अपने सिद्धांतों पर काम करती है, सिद्धांतों से समझौता नहीं करती. हम लोग गठबंधन नहीं करेंगे, ना ही किसी से समझौते की बात हो रही है. बाकी हमारी अध्यक्ष मायावती जो निर्णय लेगी वही सबको मान्य होता है. वो डरे होंगे जो गलत करते. 


बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा ग्राउंड पर काम करती है, बसपा का अपना एक अलग इतिहास है और बसपा गरीब शोषित वंचित लोगों के लिए काम करती है. बसपा एक मिशन में लगी है. सीएम योगी के परिषद में मुकदमे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मुकदमे वाली बात यह तो रिकॉर्ड में होगा कि वापस लिए या नहीं मेरी जानकारी में नहीं है.यह तो मुख्यमंत्री ही बता सकते है या रिकॉर्ड निकलवाया जाए या सूचना मांगी जाए.मांग कर देख ले, यह सब चीजें छुपने वाली नहीं है.


यह भी पढ़ें:-


Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में BJP+ की जीत पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?